Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ बंद करें : मोदी

Published

on

नरेंद्र मोदी, काले धन, अर्थव्यवस्था, कॉफी टेबल, नोटबंदी

Loading

नरेंद्र मोदी, काले धन, अर्थव्यवस्था, कॉफी टेबल, नोटबंदी

                                              नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को चेतावनी दी जो गरीबों के जरिये अपने काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को दंडित किया जाएगा। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ के 26वें संस्करण में कहा, “कुछ लोग सोचते हैं कि वे अपने काले धन को सफेद करवा सकते हैं और वे इसके लिए तमाम तरह के अनैतिक तरीके खोज रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे इसके लिए गरीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा, “यह उन पर है कि वे कानून का पालन करते हैं या उसे तोड़ते हैं, वे सुधरना चाहते हैं या नहीं। कानून उनसे सख्ती से निपटेगा। लेकिन गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ बंद करें।”

मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों को गरीबों के जरिए अपने काले धन को सफेद करवाकर उन्हें परेशानी में नहीं डालना चाहिए।

मोदी का यह बयान उन खबरों के संदर्भ में है, जिनके मुताबिक, कई लोग गरीबों के जन धन खातों सहित अन्य बैंक खातों के जरिए अपने काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं।

सरकार के आठ नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद पहले ही सप्ताह में जन धन खातों में कुल जमा राशि बढ़कर 64,252 करोड़ रुपये हो गई।

मोदी ने विश्वास जताते हुए कहा कि सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश सोने की तरह चमकेगा।

उन्होंने कहा, “सोने की तरह हम आग में तपकर बाहर निकलेंगे। इस विश्वास के पीछे मुख्य कारण हमारे लोग है।”

मोदी ने कहा कि उन्होंने सचेत किया था कि इस कदम से असुविधा होगी और हमें नई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “मैंने कहा था कि स्थिति को सामान्य होने में लगभग 50 दिन लगेंगे। भ्रष्टाचार और काले धन की 70 वर्ष पुरानी समस्या से छुटकारा पाना आसान नहीं है।”

उन्होंने कहा, “कई समस्याओं के बावजूद आपके सहयोग ने मेरे दिल को छू लिया। आप दिग्भ्रमित करने के प्रयासों के बावजूद डटे रहे।”

मोदी ने काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए देश के युवाओं से समाज को कैशलेस बनाने के लिए संकल्प लेने को कहा।

उन्होंने कहा कि हालांकि, 100 फीसदी कैशलेस अर्थव्यवस्था संभव नहीं है, लेकिन कोशिश करने में कोई हानि नहीं है।

उन्होंने कहा, “आज से कैशलेस समाज का हिस्सा बनने की प्रतिज्ञा लें। यही नहीं, आपको प्रतिदिन कम से कम 10 परिवारों को इस बारे में शिक्षित भी करना होगा। उन्हें एप डाउनलोड करना सिखाएं, मोबाइल फोन के जरिये पैसा खर्च करना सिखाएं और डिजिटल तरीके से भुगतान करना भी सिखाएं।”

उन्होंने कहा कि उन्हें इस अभियान की अगुवाई के लिए युवाओं के सहयोग की जरूरत है, ताकि आम लोग नकदी रहित लेनदेन सीखने के बाद झंझट मुक्त रह सकें।

मोदी ने कहा, “देश के युवा इसे बहुत जल्दी कर सकते हैं और एक माह के भीतर दुनिया एक आधुनिक भारत की तस्वीर देख सकती है। बदलाव के सिपाही बनें और इसे आगे बढ़ाएं। हम काले धन और भ्रष्टाचार से लड़ेंगे। हम जानते हैं कि आप ही बदलाव और क्रांति ला सकते हैं।”

मोदी ने छोटे करोबारियों से अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक के सहयोग से काले धन के खिलाफ यह अभियान सफल होगा।

उन्होंने कहा कि लोगों को जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ खड़ा होना चाहिए।

मोदी ने कहा, “हमें अपने जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। जब पूरा देश हमारे जवानों के साथ खड़ा होता है तो उनकी ताकत 125 करोड़ गुना बढ़ जाती है।”

मोदी ने एक कॉफी टेबल पुस्तिका प्रकाशित करने की भी घोषणा की, जिसमें लोगों द्वारा दिवाली के मौके पर जवानों के लिए भेजी गई शुभकामनाएं संग्रहित होंगी।

 

 

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending