Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

गर्लफ्रेंड को CHOCOLATE देने से पहले जरुर जानें उसकी राशि, वरना……..

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्यार एक खूबसूरत एहसास है, वैसे तो आपको अपना प्यार जाहिर करने के लिए किसी स्पेशल डेट या प्लान की जरुरत नहीं पड़नी चाहिए लेकिन, जैसे हर त्याहारों को मानाने का अपना एक अलग महीना और तारीखें तय होती है। ठीक वैसे प्यार जैसे पवित्र एहसास को महसूस करने के लिए भी कुछ खास दिन बनाए गए हैं।chocolate

Image result for CHOCOLATE DAYतो जैसा की हम सभी फ़रवरी माह में आ चुके हैं। और आज प्यार के हफ्ते का तीसरा दिन यानी की ‘चाँकलेट डे’ है।

ऐसे में लड़कियों को सबसे ज्यादा चॉकलेट पसंद होती है। तो आज आप अपनी गर्लफ्रेंड को  चॉकलेट तो खिलाए ही लेकिन उससे पहले ये जरुर जान लें कि उसकी राशि क्या है?  अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? तो आइये बताते है, आपको कि ‘चाँकलेट डे’ का आपकी गर्लफ्रेंड से क्या लेना-देना है।

मेष, कन्या, तुला और मीन राशि-

मेष, कन्या, तुला और मीन राशि के लोग मीठा खाने के शौकीन होते है। इसलिए आप इन्हे कोई सी भी चॉकलेट गिफ्ट कर सकते है। इससे आपके प्यार में मिठास बनी रहेगी, अन्यथा रिश्ते ख़राब भी हो सकते हैं।

Image result for CHOCOLATE DAY

वृश्चिक, धनु, मकर और कर्क राशि-

वृश्चिक, धनु, मकर और कर्क राशि वाले लोगो को मीठे के मुकाबले नमकीन चीज़े ज्यादा पसंद होती है। इसलिए हो सके तो आप उन्हें नमकीन चीज़ गिफ्ट करे इससे आपका प्यार और ज्यादा बढ़ जाएगा।

कुंभ राशि- वाले पार्टनर को आप हॉट चॉकलेट गिफ्ट करे ताकि आपके प्यार में मिठास रहे। हॉट चॉकलेट गिफ्ट करने से मूड भी बन जाएगा।

Image result for CHOCOLATE DAY

वृष राशि- के लोगो को अगर आप चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी गिफ्ट करे तो आपका पार्टनर जरूर आपसे प्रभावित होगा।

मिथुन राशि- के लोगो को आप ब्लैक चॉक्लेट ना देकर वाइट चॉकलेट दे। इससे आपके बीच प्यार और ज्यादा बढ़ेगा।

कर्क राशि- के लोग कोमल स्वाभाव के होते है। इसलिए उन्हें सिल्क चॉकलेट गिफ्ट करे।

Image result for CHOCOLATE DAYसिंह राशि- के लोग बड़े ही रोमांटिक स्वाभाव के होते है। इसलिए आप उन्हें रेड वेलवेट चॉकलेट या हार्ट शेप चॉकलेट भी गिफ्ट कर सकते है।

माना जाता है कि ऐसा न करने से आपकी लव लाइफ में टेंशन बढ़ने लगती हैं गलतफेमियां तो होती ही है साथ ही साथ रिश्तों में दरार भी आ जाती है।

 

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending