Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘गानों के व्यावसायिक प्रयोग से पूर्व लाइसेंस लें’

Published

on

Loading

मुंबई/नई दिल्ली| दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संबंधित संगठन या गायकों से लाइसेंस या अनुमति लिए बिना उनके गानों का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने पर रोक लगा दी है। अदालत के इस आदेश का कई प्रख्यात पाश्र्वगायकों ने स्वागत किया है। इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (आईएसआरए) के प्रमुख संजय टंडन ने इस सप्ताह की शुरुआत में नाइट फीवर क्लब एंड लाउंज के खिलाफ आए अदालत के इस फैसले के बारे में  बताया। उन्होंने कहा, “यह कानून 2012 से लागू है, लेकिन लोगों को लगा कि यह अब तक अस्तित्व में नहीं आया है। कानून पर अमल होना जरूरी है और हमें न्यायालय से अब वही मिला है।”

टंडन ने वर्ष 2012 में कॉपीराइट अधिनियम में संशोधन किए जाने के बाद एसोसिएशन की पहली कानूनी जीत के बारे में कहा, “हम अब अपने सभी उपभोक्ताओं से आईएसआरए लाइसेंस लेने और गायकों के योगदान का सम्मान करने की अपील करते हैं।” अधिनियम के तहत अब अगर गीतों को व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए बजाया गया, तो संबंधित गायक रॉयल्टी पाने का हकदार होगा। इस क्रम में आईएसआरए ने अग्रणी रेडियो स्टेशन, टेलीविजन चैनलों और मोबाइल नेटवर्क को लाइसेंस लेने के लिए नोटिस जारी किया है।।

इस कदम से संगीत जगत खुश है। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इस बारे में कहा, “मुझे खुशी है कि आखिरकार एक महत्वपूर्ण मुद्दे ने रूप ले लिया है और सभी गायकों को उनकी बकाया राशि मिलेगी।” गजल गुरु पंकज उधास ने कहा, “हम हमारी रॉयल्टी के लिए लड़ाई लड़ रहे थे। मुझे खुशी है कि आईएसआरए ने इस दिशा में प्रगति की है।” मशहूर गायक सोनू निगम ने कहा, “मुझे यकीन है कि कई गायक अब इन रॉयल्टी से अपने घर चला पाएंगे।” इस एसोसिएशन ने 3 मई, 2013 को एक गैर-लाभकारी कंपनी का रूप ले लिया था।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending