Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गुआम पर हर हाल में जीत हासिल करने उतरेगा भारत : सुनील क्षेत्री

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय फुटबाल टीम फीफा विश्व कप-2018 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अब तक अपने सारे मैच हार चुकी है और भारतीय टीम के कप्तान सुनील क्षेत्री ने कहा है कि अब भारतीय टीम के पास गलती करने का विकल्प नहीं बचा है।

भारतीय टीम गुआम के खिलाफ 12 नवंबर को घरेलू मैदान पर विश्व कप क्वालीफाइंग का अपना अगला मैच खेलने उतरेगी। गुआम घरेलू मैदान पर हुए पहले चरण के मैच में भारत को हरा चुका है और भारत ग्रुप-डी में सबसे निचले पायदान पर है। छेत्री ने कहा कि भारतीय टीम 12 नवंबर को हर हाल में जीत हासिल करने उतरेगी, क्योंकि भारतीय टीम का एशिया कप में प्रवेश भी अब संदेह के घेरे में आ चुका है।

भारत और गुआम के अलावा ग्रुप-डी में ईरान, ओमान और तुर्कमेनिस्तान भी शामिल हैं। ओमान पांच मैचों से 11 अंक लेकर शीर्ष पर है। छेत्री ने कहा, “इस समय मैं सिर्फ और सिर्फ गुआम के खिलाफ अगले मैच के बारे में सोच रहा हूं। मैं इस मैच को हर हाल में जीतना चाहता हूं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं। हम जीत हासिल करने के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे।”

छेत्री ने कहा, “हमने कुछ अच्छे मैच खेले, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे। यह मैच लेकिन हमें हर हाल में जीतना होगा।” भारतीय टीम के मुख्य कोच स्टीफेन कोंस्टेनटाइन ने गुआम के खिलाफ होने वाले आगामी मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। कोंस्टेनटाइन ने कहा, “यह मैच बेहद अहम है, क्योंकि हमें एशिया कप में भी प्रवेश करना है। बेंगलुरू में हमें घरेलू माहौल का लाभ मिलेगा। उम्मीद करता हूं कि सभी अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे और शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी चोट मुक्त रहेंगे।”

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 गोल दाग चुके 31 वर्षीय छेत्री ने कोंस्टेनटाइन का समर्थन करते हुए कहा कि चूंकि टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं इसलिए कोंस्टेनटाइन को सही टीम चुनने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending