Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कर्नाटक, गुजरात में मैगी की बिक्री पर लगी रोक हटी

Published

on

Loading

बेंगलुरू/अहमदाबाद। कर्नाटक और गुजरात सरकार ने राज्य में मैगी नूडल्स की बिक्री पर लगा प्रतिबंध सोमवार को हटा लिया।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यू.टी. खादेर ने मैगी से बैन हटने की जानकारी दी। मंत्री ने कहा, “चूंकि खाद्य पदार्थो की जांच करने वाली किसी भी प्रयोगशाला ने मैगी नूडल्स में लेड और मोनोसोडियम की मात्रा अधिक नहीं बताई है, इसलिए राज्य में इसकी बिक्री पर लगा प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया है।”

बाद में गुजरात सरकार ने भी मैगी नूडल्स की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्राधिकरण (एफडीसीए) के आयुक्त एच.जी. कोशिया ने कहा कि राज्य सरकार ने बम्बई उच्च न्यायालय के आदेश पर इसी वर्ष जून में मैगी नूडल्स पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। मैगी नूडल्स में लेड और मोनोसोडियम ग्लुटामेट (एमएसजी) की मात्रा अधिक पाए जाने की खबर आने के बाद एफडीसीए ने जून की शुरुआत में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने मान ली थी। राज्य में मैगी नूडल्स की बिक्री सितंबर तक पूरी तरह प्रतिबंधित रही। कोशिया ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मध्य अगस्त में बम्बई उच्च न्यायालय ने जब मैगी नूडल्स की बिक्री की छूट दे दी, तब एफडीसीए ने भी राज्य सरकार से प्रतिबंधित हटाने की सिफारिश की।

न्यायमूर्ति वी.एम. कनाडे और बी.पी. कोलाबावाला की बम्बई उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने खाद्य सुरक्षा एवं भारतीय मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के पांच जून के आदेश को दरकिनार करते हुए मैगी नूडल्स की बिक्री की छूट दी थी। साथ ही कंपनी को निर्देश दिया था कि वह नूडल्स के अपने नमूनों की फिर से जांच कराए। निर्देश में कंपनी को पंजाब, हैदराबाद और जयपुर स्थित स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में छह हफ्ते के भीतर जांच कराने को कहा गया था।

पिछले शुक्रवार को नेस्ले कंपनी ने घोषणा की थी कि नूडल्स के नमूने तीनों प्रयोगशालाओं में 100 फीसदी पास किए गए।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending