Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गुजरात में सोना लूटने का आरोपी बिहार में गिरफ्तार

Published

on

Loading

सासाराम| गुजरात के राजकोट शहर स्थित जेवरों की एक दुकान से 14 किलो सोना लूटने के आरोपी एक व्यक्ति को बिहार पुलिस ने रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया। रोहतास के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना के डुमरिया गांव में छापेमारी कर गुजरात के मोस्ट वांटेड अपराधी अर्जुन राम को गिरफ्तार किया गया है।”

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर गुजरात के राजकोट शहर की एक सराफा दुकान से 14 किलो सोना लूटने का आरोप है। उसके खिलाफ राजकोट के ए-डिवीजन थाने में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार, अर्जुन गुजरात के आभूषण व्यापारी के यहां काम करता था और इसी दौरान वह सोना लूटकर फरार हो गया था। गुजरात पुलिस ने इसकी सूचना रोहतास पुलिस को दी थी और गिरफ्तारी में सहयोग मांगा था।

 

प्रादेशिक

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर किया गया चेक, हुए नाराज

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर चेकिंग से खासे खफा हो गए। मंगलवार को वह चुनावी रैली के लिए सोलापुर में थे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक दिन में दो बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ले ली। इस बात से नाराज होकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘पीएम मोदी भी तो सोलापुर में थे, उनके हेलीकॉप्टर को तो चेक नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जब पीएम के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को सस्पेंड कर दिया गया था।

दरअसल, चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी। इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।

जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

वीडियो में वह जांच अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन उन्होंने अधिकारी से कहा कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।

Continue Reading

Trending