Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

गुजरात हिंसा से सदमा और पीड़ा : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गुजरात में नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत से पूरे देश को सदमा और पीड़ा महसूस हुई।

‘हिंसा के तांडव’ के रूप में गुजरात की हिंसा का वर्णन करते हुए मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि सरदार पटेल और महात्मा गांधी की भूमि पर जब कुछ होता है तो पूरा देश बैचेन हो जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात अब शांति की ओर लौट रहा है। गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा शिक्षा और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन हुआ है।

पीएम ने जन धन योजना को बताया सफल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) ने बैंकिंग के जरिए गरीबों के कल्याण हेतु महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत गरीबों ने बचत करके 22,000 करोड़ रुपये की राशि जमा की है। उन्होंने गरीबों से इस योजना के जरिए बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े रहने का आग्रह किया।

मोदी बोले, जच्चा-बच्चा मौतों की संख्या भयावह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में जच्चा-बच्चा की मौतों की संख्या काफी अधिक है, जो भयावह है। मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा कि हर साल बच्चे के जन्म के दौरान लगभग 50,000 महिलाओं और 13 लाख शिशुओं की मौत हो जाती है। जच्चा-बच्चा की मौत की संभावना घटाने के लिए पहली बार भारत में ‘कॉल टू एक्शन समिट 2015’ का आयोजन किया गया। मोदी ने कहा कि इस तरह की मौत के मामलों को समाप्त करने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री मोदी ने डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए लोगों से एक बार फिर अपने आसपास सफाई करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “डेंगू खतरनाक है, लेकिन अगर हम छोटी-छोटी चीजों में सफाई का खयाल रखते हैं तो इससे बचाव करने का तरीका बेहद आसान है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए जागरूकता थी, लेकिन कुछ कमी रह गई है। “हमें इतनी आसानी से मौत नहीं होने देनी चाहिए। साफ-सफाई के प्रति उदासीनता मौत को निमंत्रण देना है। जो स्वीकार्य नहीं है।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending