ऑफ़बीट
गूगल से जानें कौन सी बीमारी बना रही निशाना, ‘सिम्प्टम सर्च’ से मिलेगी हेल्प
मुम्बई। सर्च इंजन गूगल ने लक्षणों के आधार पर बीमारियों की पहचान आसान करने और उसके सर्च की गुणवत्ता बढाने के उद्देश्य से मंगलवार को ‘सिम्प्टम सर्च’ फीचर को भारत में पेश किया। इस फीचर के जरिये यूजर्स अब अपने मोबाइल पर बीमारियों के लक्षणों से जुड़ी गुणवत्तापूर्ण जानकारी पा सकेंगे। यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध होगा।
इस एप में सबसे ज्यादा ढूंढे जाने वाले लक्षणों से संबंधित जानकारियों को जोड़ा जाएगा। मसलन, एप में यदि खांसी और दर्द लक्षण सर्च करते ही मिलते-जुलते लक्षणों से संबंधित रोगों की पूरी लिस्ट पलक झपकते ही सामने होगी। इसको कंपनी ने हेल्थ ‘सिम्प्टम सर्च’ नाम दिया है। इसकी मदद से भारतीय अपने मोबाइल फोन पर हेल्थ से जुड़ी बेहतर जानकारी ले पाएंगे।
एप लांच से पहले गूगल ने हालांकि अपने यूजर्स को सचेत किया है कि इसे केवल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लांच किया जा रहा है। इस फीचर को भारत के अनुकूल बनाने के लिए गूगल ने अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के साथ काम किया। अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए हमने डिजिटल तकनीक के उपयोग पर हमेशा जोर दिया है। ‘सिम्प्टम सर्च’ एप को भी इसी के तहत लांच किया जा रहा है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज