Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गेल के तूफान में उड़ा रंगपुर राइडर्स, 14 छक्के जड़कर गेंदबाजों की तोड़ी कमर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल क्रिकेट में उनका बल्ला लगातार बोल रहा है। गेल के खेल के आगे दुनिया के कई गेंदबाज फेल होते दिख रहे हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में एक बार फिर गेल का तूफान देखने को मिला।

गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में शुक्रवार को रंगपुर राइडर्स के खिलाफ 51 गेंद पर 126 रन की पारी खेल कर एक बार फिर साबित किया कि वह दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है। वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज भले ही देश के लिए रन नहीं बनाये लेकिन लीग क्रिकेट में उनका कोई सानी नहीं है।

रंगपुर राइडर्स के खिलाफ गेल का बल्ला ऐसा बोला मानो आज वह कई रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने 126 रन की पारी में उन्होंने 14 गगनचुंबी छक्के जमाये और अपनी टीम खुलना टाइटंस को एलिमिनेटर मैच में 8 विकेट से जीताया। काफी अरसे से गेल का बल्ला खामोश है लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उनके बल्ले की दहाड़ सुनने को मिल रही है।

इस मैच में गेल ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। गेल के नाम अब 318 टी-20 मैचों में 801 छक्के हैं। जिनमें से 103 छक्के उन्होंने इंटरनेशल टी-20 में लगाए हैं। गेल के बाद अगर कोई दूसरा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कीरेन पोलार्ड 506 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं, तीसरे पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (408छक्के) हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए गेल हालांकि कुछ खास कमाल नहीं करते हैं लेकिन दुनिया की कई लीग में गेल का कहर देखने को मिलता है।

वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस मुकाबलों में छक्कों की झंडी लगा दी और छक्के मारने के मामले में सबसे ज्यादा रन बटोर रहे हैं। उन्होंने छक्कों के सहारे 4806 रन पूरे किए। गेल के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने 4696, ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी 4569 और युवराज सिंह ने 4413 रन छक्के मारकर बनाए हैं। छक्के मारने के मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भी सबसे आगे है। टी-20 क्रिकेट में युवी का बल्ला छक्कों का अम्बार लगाने में माहिर रहा है। हालांकि युवी अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending