Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंध्र प्रदेश में भगदड़ से 22 मरे, राज्य सरकार देगी 10 लाख सहायता

Published

on

pushkar mela

Loading

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी शहर में गोदावरी नदी के तट पर मंगलवार से शुरू हुए 12 दिवसीय पुष्कर मेले (पुष्करालु) में भगदड़ मचने से 22 श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि गोदावरी नदी के तट पर कोटगुम्मम पुष्कर घाट के द्वारों में से एक पर अचानक पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने से वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ में मृत हुए लोगों के परिजनों को आंध्र प्रदेश सरकार 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देगी।

पूर्वी गोदावरी जिले के राजामुंदरी शहर में स्थित इस घाट के सभी तीनों द्वारों पर अव्यवस्था रही। शवों को राजमुंदरी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ ही हालत नाजुक बताई गई है।

भगदड़ मंगलवार सुबह गोदावरी पुष्कर मेला शुरू होने के चंद घंटों बाद हुई। 12 दिवसीय पुष्कर मेले को दक्षिण भारत का ‘कुंभ मेला’ माना जाता है। मेला तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों में शुरू हुआ है।

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पूर्वी गोदावरी जिले के इस शहर में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से सरकारी अस्पतालों में मुलाकात के बाद मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 12 दिवसीय मेले के समापन के बाद पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

नायडू ने कहा कि सभी एहतियाती कदम उठाने के बावजूद भगदड़ हुई। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो वह आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेला समाप्त होने तक यहीं रुकेंगे। इससे पहले नायडू ने लोगों से अपील की थी कि वे भयभीत न हों। साथ ही उन्होंने दावा किया था कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि स्नान के लिए एक ही घाट पर एकत्र न हों। मैं नियंत्रण कक्ष से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। लोगों से अपील करता हूं कि वे कतार में रहें और अनुदेशों का पालन करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हम सभी संभव सहायता प्रदान करेंगे।”

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending