Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गोल्फ : मलिक और डागर पेश करेंगी कड़ी चुनौती

Published

on

गोल्फ, दीक्षा डागर, तवेशा मलिक, संवाददाता, ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ, टूर्नामेंट,

Loading

गोल्फ, दीक्षा डागर, तवेशा मलिक, संवाददाता, ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ, टूर्नामेंट,

गोल्फ

नई दिल्ली  | युवा गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर और तवेशा मलिक सोमवार से शुरू हो रहे ऊषा ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के 100वें संस्करण की प्रबल दावेदार के रूप में कोर्स पर कदम रखेंगी। यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय महिला रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। दोनों की नजरें दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर हैं।

तवेशा मलिका ने टूर्नामेंट से पहले संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रतिदिन सुधार कर रही हूं। कई ऐसे टूर्नामेंट हैं जिनमें मैं खेलना चाहती हूं। हम जानते हैं कि टूर्नामेंट का स्तर क्या है। इसलिए हमें अपने में सुधार करने के लिए यह टूर्नामेंट खेलना बहुत जरूरी है और उस स्तर पर पहुंचना है जहां हम अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मुकाबला कर सकें।”

उन्होंने कहा, “हमारा मकसद लगातार मेहनत करना और जल्दी से जल्दी सीखना है।” मलिक ने कहा कि अदिति अशोक को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेते देखना प्रेरणारदायक था और वह भविष्य में उनके साथ टूर्नामेंट भी खेलना चाहेंगी।

उन्होंने कहा, “उनको देखना काफी प्रेरणादायक रहा। वह डीएलएफ ओपन में आई थीं जहां हम सबने उन्हें देखा था। मैं उन्हें तब से देख रही हूं जब से उन्होंने खेलना शुरू किया है।” दीक्षा ने कहा, “अदिती अशोक का शानदार प्रदर्शन देखना अच्छा था। वह यूरोपियन टूर जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। उनको खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है।”

टूर्नामेंट के 100वें संस्करण में भारत की शीर्ष एमेच्योर महिला खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की खिलाड़ियों के साथ किस्मत आजमाएंगी।

इस टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता गौरिका विश्नोई इस साल पेशेवर खिलाड़ी बन गई हैं। वह इस बार भी खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं। इस टूर्नामेंट में 36 होल का स्ट्रोकप्ले क्वालीफायर होगा जिसके बाद शीर्ष 32 खिलाड़ी मैचप्ले प्रारूप में खेलेंगी।

मलिक ने कहा, “यह साल हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। दीक्षा, मैं और गौरिका थाईलैंड, मैक्सिको, कोरिया और चीन में खेल कर आए हैं। इसलिए हमारे पास अच्छा अनुभव है। यहां कई टीम आ रहीं हैं।”

 

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending