खेल-कूद
गोल्फ : मलिक और डागर पेश करेंगी कड़ी चुनौती
नई दिल्ली | युवा गोल्फ खिलाड़ी दीक्षा डागर और तवेशा मलिक सोमवार से शुरू हो रहे ऊषा ऑल इंडिया लेडीज एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के 100वें संस्करण की प्रबल दावेदार के रूप में कोर्स पर कदम रखेंगी। यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय महिला रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं। दोनों की नजरें दिल्ली गोल्फ क्लब में होने वाले इस टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर हैं।
तवेशा मलिका ने टूर्नामेंट से पहले संवाददाताओं से कहा, “मैं प्रतिदिन सुधार कर रही हूं। कई ऐसे टूर्नामेंट हैं जिनमें मैं खेलना चाहती हूं। हम जानते हैं कि टूर्नामेंट का स्तर क्या है। इसलिए हमें अपने में सुधार करने के लिए यह टूर्नामेंट खेलना बहुत जरूरी है और उस स्तर पर पहुंचना है जहां हम अंतर्राष्ट्रीय टीमों का मुकाबला कर सकें।”
उन्होंने कहा, “हमारा मकसद लगातार मेहनत करना और जल्दी से जल्दी सीखना है।” मलिक ने कहा कि अदिति अशोक को रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेते देखना प्रेरणारदायक था और वह भविष्य में उनके साथ टूर्नामेंट भी खेलना चाहेंगी।
उन्होंने कहा, “उनको देखना काफी प्रेरणादायक रहा। वह डीएलएफ ओपन में आई थीं जहां हम सबने उन्हें देखा था। मैं उन्हें तब से देख रही हूं जब से उन्होंने खेलना शुरू किया है।” दीक्षा ने कहा, “अदिती अशोक का शानदार प्रदर्शन देखना अच्छा था। वह यूरोपियन टूर जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। उनको खेलते देखना हमेशा अच्छा लगता है।”
टूर्नामेंट के 100वें संस्करण में भारत की शीर्ष एमेच्योर महिला खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की खिलाड़ियों के साथ किस्मत आजमाएंगी।
इस टूर्नामेंट की मौजूदा विजेता गौरिका विश्नोई इस साल पेशेवर खिलाड़ी बन गई हैं। वह इस बार भी खिताब की दावेदार मानी जा रही हैं। इस टूर्नामेंट में 36 होल का स्ट्रोकप्ले क्वालीफायर होगा जिसके बाद शीर्ष 32 खिलाड़ी मैचप्ले प्रारूप में खेलेंगी।
मलिक ने कहा, “यह साल हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। दीक्षा, मैं और गौरिका थाईलैंड, मैक्सिको, कोरिया और चीन में खेल कर आए हैं। इसलिए हमारे पास अच्छा अनुभव है। यहां कई टीम आ रहीं हैं।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख