Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

गोल्फ : हांगकांग ओपन में तीसरे पायदान पर पहुंचे लाहिड़ी

Published

on

Loading

हांगकांग। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने शनिवार को 20 लाख डॉलर इनामी राशि वाले यूबीएस हांगकांग ओपन के तीसरे राउंड में पांच अंडर 65 का स्कोर करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत के अनुभवी खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह ने भी शनिवार को दमदार प्रदर्शन किया और 65 का स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी का तीसरे दौर के बाद ओवरऑल स्कोर 11 अंडर 199 रहा और वह शीर्ष पर संयुक्त रूप से मौजूद इंग्लैंड के जस्टिन रोज और डेनमार्क के लुकास जेरेगार्ड से चार स्ट्रोक पीछे हैं। रोज ने तीसरे दौर में 64 का स्कोर हासिल किया, वहीं जेरेगार्ड 63 का स्कोर कर शीर्ष पर पहुंचे। जीव के साथ चौथे पायदान पर इंग्लैंड के मैथ्यू फिट्जपैट्रिक रहे।

पहली ही होल पर बोगी के साथ शुरुआत करने वाले लाहिड़ी ने अपने प्रदर्शन में सुधार लाते हुए दूसरे होल पर बर्डी लगाई। मध्यांतर के बाद लाहिड़ी बेहतरीन लय में दिखे और उन्होंने 10वें, 11वें, 13वें, 16वें और 17वें होल पर बर्डी लगाईं। एशियन टूर की ओर से जारी विज्ञप्ति में लाहिड़ी ने कहा, “मध्यांतर से पहले तक मैं खुद को एकाग्रचित नहीं रख सका। लेकिन मध्यांतर के बाद मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। 10वें और 11वें होल पर बर्डी लगाना अच्छा रहा, क्योंकि इसके बाद मैं मानसिक रूप से और मजबूत हुआ।”

भारत के ही गगनजीत भुल्लर ने तीसरे राउंड में 67 का स्कोर किया और वह जीव से दो शॉट और पांच पायदान नीचे हैं। राहिल गंगजी ने 68 का स्कोर करते हुए संयुक्त 15वां स्थान हासिल किया।

ऑफ़बीट

आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।

2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।

आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।

इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।

 

Continue Reading

Trending