Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘गोवा पंचायत चुनाव परिणाम पर घरवापसी, नन दुष्कर्म का असर’

Published

on

पणजी,गोवा,भाजपा,जीवीपी,दुष्कर्म,एनसीपी,उपमुख्यमंत्री-फ्रांसिस-डिसूजा,महाराष्ट्रवादी

Loading

पणजी | गोवा में सत्तारूढ़ गठबंधन मे साझेदार एक पार्टी ने दावा किया है कि गोवा जिला पंचायत चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले सत्ताधारी गठबंधन का उम्मीद से कम प्रदर्शन के पीछे घरवापसी, मदर टेरेसा की छवि को ठेस पहुंचाना, देश में अल्पसंख्यक संस्थानों पर हमले और पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं रही हैं। गोवा जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की सहयोगी दो पार्टियों में से एक, गोवा विकास पार्टी (जीवीपी) के संयोजक मिक्की पचेको ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ धार्मिक नेताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया, जिससे दक्षिण गोवा जिला पंचायत में गठबंधन मुश्किल से ही जीत दर्ज पाया है, जबकि उत्तरी गोवा में यह सत्ता से एक सीट दूर रह गया है।

कैथोलिक बहुल क्षेत्र दक्षिण गोवा में सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज कराने के बाद पचेको ने शुक्रवार को आईएएनस से कहा, “ये मुद्दे छाए रहे। चुनाव के दौरान घर वापसी, नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मदर टेरेसा की छवि को नुकसान पहुंचाने और अन्य घटनाओं ने मतदाताओं के मस्तिष्क पर छाप छोड़ी और विपक्ष ने इसका जमकर लाभ उठाया।” राज्य की आबादी का 26 प्रतिशत हिस्सा कैथोलिक समुदाय का है। गोवा मंत्रिमंडल में अभिलेखागार एवं पुरात्तव मंत्री पचेको ने कहा कि कुछ धार्मिक नेताओं ने देश के कई हिस्सों में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों पर पार्टी के मौन रहने का हवाला देते हुए भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए फरमान भी जारी किया था।

पचेको ने कहा, “मैं इस मुद्दे पर भाजपा के साथ चर्चा करने जा रहा हूं। लेकिन हम यकीनन गठबंधन जारी रखेंगे। क्योंकि गोवा के लिए जीवीके के पास विकास का एक एजेंडा है।” गोवा के 50 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में समान रूप से फैले दोनों जिला पंचायतों में से दक्षिणी गोवा जिला पंचायत में भाजपा और इसके गठबंधन साझेदार (महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और जीवीपी) 25 सीटों में से बमुश्किल 13 सीटों पर जीत दर्ज कर पाए हैं। भाजपा का गढ़ समझे जाने वाले उत्तरी गोवा में सत्तारूढ़ गठबंधन 25 में से केवल 12 सीटों पर जीत दर्ज करा पाया। उत्तरी गोवा जिला पंचायत में सत्ता पाने के लिए भाजपा गठबंधन को अब कम से कम एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन की जरूरत होगी।

पिछले महीने राज्य की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने पंचायत चुनाव पार्टी की तर्ज पर कराने का फैसला किया, जिसके बाद कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। भाजपा के लचर प्रदर्शन की वजह से पार्टी के भीतर मतभेद बढ़ गए हैं। गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने शुक्रवार को स्पष्ट जीत हासिल नहीं कर पाने के लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया था।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending