Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चालू खाता घाटा चौंकाने वाला नहीं : जेटली

Published

on

Loading

नई दिल्ली| वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि चालू खाता घाटा का स्तर चौंकाने वाला नहीं है और यह नियंत्रण में है। जेटली ने राज्यसभा में कहा, “सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.1 फीसदी चालू खाता घाटा चौंकाने वाला नहीं है। आंकड़ा नियंत्रण में है। इसे और कम करने के कई उपाय हैं।”

उन्होंने कहा कि भारी पैमाने पर सोने के आयात से यह बढ़ा है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक देश का चालू खाता घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर 10.1 अरब डॉलर हो गया।

एक साल पहले समान अवधि में चालू खाता घाटा जीडीपी का 1.2 फीसदी था, जो बढ़कर 2.1 फीसदी हो गया।

जेटली ने कहा कि हर ओर से देश में विदेशी पूंजी आ रही है।

उन्होंने कहा, “पूंजी भंडार बढ़ रहा है। इससे पता चलता है कि स्थिति ठीक है। यदि अर्थव्यवस्था में गिरावट आती है या यदि उत्पाद चीनी उत्पाद के मुकाबले कम प्रतिस्पर्धी होते हैं, तो निर्यात घट सकता है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन समग्र तौर पर विदेशी संस्थागत निवेश जैसे विभिन्न मदों से यदि देश का विदेशी पूंजी भंडार बढ़ रहा है, तो स्थिति चिंताजनक नहीं है।”

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending