Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन की पार्टी में सितारों का तांता

Published

on

चिरंजीवी, 60वें जन्मदिन की पार्टी, सितारों का तांता, श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, राम चरण तेजा

Loading

हैदराबाद| मेगास्टार चिरंजीवी के 60वें जन्मदिन के जश्न में श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे। बर्थडे पार्टी का आयोजन उनके अभिनेता बेटे राम चरण तेजा ने किया था। पार्टी यहां शनिवार को होटल पार्क हयात में रखी गई, जिसमें हिंदी सिनेजगत की नामचीन हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। चिरंजीवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह एक शानदार पार्टी थी। चिरंजीवी के परिवार ने पूरी शाम के लिए होटल बुक करवाया था। सभी मेहमानों ने चिरंजीवी से अपने जुड़ाव और उनके जबर्दस्त प्रसिद्धि पाने के बारे में बात की।”

इसके अलावा पार्टी में अभिनेता विवेक ओबरॉय उनकी पत्नी प्रियंका, बोनी कपूर और तब्बू सहित कुछ अन्य नामचीन चेहरों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, आमिर खान को भी आना था, लेकिन नहीं आ पाए। जन्मदिन की पार्टी में चिरंजीवी की मां अंजना देवी भी मौजूद रहीं। तेलुगू फिल्म जगत से मोहन बाबू, फिल्मकार के. विश्वनाथ, नागार्जुन और उनकी पत्नी अमाला, बेटा नागा चैतन्य, वेंकटेश, बालाकृष्णा, नितिन, गोपीचंद और रवि तेजा भी पधारे। वहीं तमन्ना भाटिया, तापसी पन्नू, काजल अग्रवाल, तृषा कृष्णन और इलियाना डिक्रूज जैसी दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियां भी पहुंचीं।

नेशनल

ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप को मनमानी करने पर 103 के बदले देने पड़ेंगे 35,453 रु, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

हैदराबाद। ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप स्विगी को ग्राहक के साथ मनमानी करना भारी पड़ गया। कंपनी की इस मनमानी पर एक कोर्ट ने स्विगी पर तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। हैदराबाद के निवासी एम्माडी सुरेश बाबू की शिकायत पर उपभोक्ता आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। बाबू ने आरोप लगाया था कि स्विगी ने उनके स्विगी वन मेंबरशिप के लाभों का उल्लंघन किया और डिलीवरी Food Delivery की दूरी को जानबूझकर बढ़ाकर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूला

क्या है पूरा मामला ?

सुरेश बाबू ने 1 नवंबर, 2023 को स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपये का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है।

कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपये के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपये, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपये, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपये का भुगतान करे।

Continue Reading

Trending