Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘चीनी पनडुब्बी का पाकिस्तान में रुकना चिंता की बात नहीं’

Published

on

कोलकाता, नौसेना उपप्रमुख वाइस एडमिरल,पी. मुरुगेसन,पाकिस्तान,पनडुब्बी,जीआरएसइ

Loading

कोलकाता | नौसेना उपप्रमुख वाइस एडमिरल पी. मुरुगेसन ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के बंदरगाह पर चीन की पनडुब्बी के रुकने का मामला ज्यादा चिंता का विषय नहीं है। 22 मई को युआन श्रेणी की 335 पनडुब्बी पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर रुकी थी। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के कुछ दिनों बाद का है।

गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड’ (जीआरएसइ) पर मुरुगेसन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “एक देश की पनडुब्बी किसी तीसरे देश में रुकना कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है, लेकिन हम उनकी निगरानी रखते रहेंगे।” मुरुगेसन ने कहा, “हमारे भी विमान चीन सागर में हैं, सेना अथवा वायुसेना किसी और देश की सीमा में जाएं और इस पर विवाद न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। लेकिन नौसेना के पोत और पनडुब्बियां जा सकती हैं। हमारी भी पनडुब्बियां दूसरे देशों में रुकी हैं।” मुरुगेसन ने कहा, “हम राजदूत की तरह हैं, हम किसी भी देश जा सकते हैं और उसकी राष्ट्रीय सीमा से 10-12 मील की दूरी पर हम कितने भी समय के लिए रुक सकते हैं। इसीलिए रुकने का मुद्दा चिंता की बात नहीं है।”

चीन और पाकिस्तान की नौसेनाओं के बीच बढ़ते सहयोग पर मुरुगेसन ने ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। वाइस एडमिरल ने कहा, “उनका (पाकिस्तान-चीन) नौसेनिक सहयोग हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है लेकिन हम हम अपने पड़ोस की नौसेनाओं के बीच सहयोग पर निगरानी बनाए हुए हैं। इस प्रकार के सहयोग से पैदा हुई किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए हमारी नौसेना तैयार है।”

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।

इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Continue Reading

Trending