Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

चीनी सैनिकों ने LAC पर घुसपैठ की, भारतीय जवानों से की धक्‍कामुक्‍की

Published

on

 LAC, भारतीय, धक्‍कामुक्‍की, सैनिक

Loading

चीनी सैनिकों ने LAC पर घुसपैठ की, भारतीय जवानों से की धक्‍कामुक्‍की

नई दिल्‍ली। चीन ने एक बार फिर लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल पर अपनी दादागिरी दिखाई है। इस बार चीनी सैनिकों ने एलएसी पार करने की हिमाकत की है। चीनी सैनिकों की घुसपैठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय सेना और चीन की पीएलए सेना के जवान आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।

 LAC, भारतीय, धक्‍कामुक्‍की, सैनिक

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि चीनी सैनिक भारत में घुस आए हैं। जब भारतीय सैनिक उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो चीनी सैनिक उनसे धक्कामुक्की करने लगते हैं। इस वीडियो को भारतीय सेना ने ये कहकर खारिज कर दिया है कि ये ‘पुराना वीडियो’ है।

बता दें कि सिक्किम के डोकाला दर्रे पर करीब 10 दिन पहले चीनी सैनिकों ने भारत के दो बंकरों को तोड़ दिया था। इसके बाद से भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच टकराव जारी है।

सिक्किम के दोका ला जनरल एरिया में दोनों देशों के सैनिकों के बीच यह तनातनी पिछले 10 दिन से जारी है। भारतीय इलाके में अंदर घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को रोकने के लिए भारतीय जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

भारतीय सैनिकों ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के इर्द गिर्द इंसानी दीवार बना ली। उसके बावजूद चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक जबर्दस्ती करते रहे। कुछ सैनिक इसका विडियो बनाने में लगे रहे। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच 20 जून को बैठक भी हुई। इसके बावजूद तनाव अभी तक बना हुआ है।

चीन ने मानसरोवर यात्रा बंद की

चीन ने पहली बार माना है कि उसने मानसरोवर यात्रा बंद कर दी है। चीन की ओर से नाथुला दर्रे रास्ते को बंद कर दिया गया है, हालांकि अभी इस पर भारत के विदेश मंत्रालय का कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले खबर थी कि इस मुद्दे पर अभी दोनों देशों में बात चल रही है।

साथ ही चीनी सैनिकों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को भी रोक दिया है। इस इलाके में चीनी सैनिकों को भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकने के लिए भारतीय सैनिकों को काफी संघर्ष करना पड़ा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनियों को रोकने के लिए भारतीय सैनिकों ने मानव श्रृंखला बनाई। इनमें से कुछ जवानों ने घटना की वीडियोग्राफी की और तस्वीरें उतारीं।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सिक्किम के नाथू-ला के पास पहुंचे मानसरोवर यात्रा के दो जत्थों को चीन के बॉर्डर से वापस लौटा दिए जाने की खबर से राजधानी दिल्ली में ठहरे हुए तीसरे जत्थे के यात्रियों की चिंता बढ़ गई थी।

दिल्ली में मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वाले लोगों के लिए ठहराने की व्यवस्था गुजराती समाज भवन में रहती है और यहां पर तीसरे जत्थे के तीर्थयात्री मेडिकल चेकअप के लिए आ चुके हैं. इन यात्रियों को मेडिकल चेकअप में फिटनेस मिलने के बाद 27 जून को नाथू-ला के लिए रवाना किया जाएगा.

 

 

 

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending