Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन की अर्थव्यवस्था उचित दायरे में है : ली केकियांग

Published

on

चीन की अर्थव्यवस्था, उचित दायरे, प्रधानमंत्री ली केकियांग, झोंगनानहाई, स्टेट काउंसिल की विशेष बैठक

Loading

बीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था उचित दायरे में है और चीन की विकास दर अभी भी सर्वाधिक है। प्रधानमंत्री ली केकियांग ने यह बात कही। केकियांग ने 28 अगस्त को वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय क्षेत्र के घटनाक्रमों एवं चीन पर उनके प्रभाव एवं नीति प्रतिक्रियाओं पर चर्चा के लिए झोंगनानहाई में स्टेट काउंसिल की विशेष बैठक की अक्ष्यक्षता की। इस बैठक में परिषद के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित आर्थिक एवं वित्तीय विभागों के मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई और आगामी कार्यो पर सुझाव तैयार किए गए।

केकियांग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाल ही में आए उतार-चढ़ाव से चीन पर प्रभाव पड़ा है लेकिन फिर भी चीन की अर्थव्यवस्था एक उचित दायरे में आगे बढ़ रही है और विकास के संदर्भ में चीन अब भी सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में वैश्विक बाजारों में अस्थिरता से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में नई अनिश्चितताएं पैदा हुई हैं। इसका स्वाभाविक प्रभाव चीन के वित्तीय बाजारों, आयात और निर्यात पर पड़ेगा, जिससे चीनी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ सकता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending