Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

चीन ने फिर किया दुस्साहस, लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश

Published

on

LAC

Loading

लेह/नई दिल्ली। भारत के तमाम प्रयासों के बावजूद चीन का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मार्च के महीने में भारतीय और चीनी सैनिक दो बार एक दूसरे के सामने आ गए। सेना के मुताबिक, चीनी सैनिक ओल्ड पेट्रोल प्वाइंट तक पहुंचने की कोशिश करते हुए 20 मार्च और 28 मार्च को बुरत्से और देपसांग क्षेत्रों में घुस गए थे। हालांकि, भारतीय सैनिकों ने चीनी भाषा में लिखे बैनर दिखाते हुए उन्हें वापस लौटने की चेतावनी दी जिसके बाद चीनी सैनिक लौट गए।

ओल्ड पेट्रोल प्वाइंट भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित अंतिम अड्डा है। इस घटना के बाद भारतीय सैनिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए एलएसी के समीप ऊंचाई वाले स्थलों पर नियमित गश्त कर रहे हैं। जिस क्षेत्र में चीनी सैनिकों में घुसपैठ की है, वहां अप्रैल, 2013 में भी पीएलए और भारतीय सैनिकों के बीच 21 दिनों तक गतिरोध रहा था। दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद यह मसला सुलझा था और चीनी सैनिक लौट गए थे।

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच 4000 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा है। चीन हमेशा से अरुणाचल प्रदेश में करीब 90 हजार वर्ग किलोमीटर और जम्मू कश्मीर में 38 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा करता है। चीनी सेना भारतीय सीमा में बार-बार घुसपैठ किए जाने के विषय में हमेशा इन्कार करती रही है जबकि भारत राजनीतिक मंचों से घुसपैठ के इन मुद्दों को उठाता रहा है।

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending