Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

चीन ने फिर किया दुस्साहस, लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश

Published

on

LAC

Loading

लेह/नई दिल्ली। भारत के तमाम प्रयासों के बावजूद चीन का दुस्साहस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर मार्च के महीने में भारतीय और चीनी सैनिक दो बार एक दूसरे के सामने आ गए। सेना के मुताबिक, चीनी सैनिक ओल्ड पेट्रोल प्वाइंट तक पहुंचने की कोशिश करते हुए 20 मार्च और 28 मार्च को बुरत्से और देपसांग क्षेत्रों में घुस गए थे। हालांकि, भारतीय सैनिकों ने चीनी भाषा में लिखे बैनर दिखाते हुए उन्हें वापस लौटने की चेतावनी दी जिसके बाद चीनी सैनिक लौट गए।

ओल्ड पेट्रोल प्वाइंट भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा स्थापित अंतिम अड्डा है। इस घटना के बाद भारतीय सैनिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की गतिविधियों पर अंकुश रखने के लिए एलएसी के समीप ऊंचाई वाले स्थलों पर नियमित गश्त कर रहे हैं। जिस क्षेत्र में चीनी सैनिकों में घुसपैठ की है, वहां अप्रैल, 2013 में भी पीएलए और भारतीय सैनिकों के बीच 21 दिनों तक गतिरोध रहा था। दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद यह मसला सुलझा था और चीनी सैनिक लौट गए थे।

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच 4000 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा है। चीन हमेशा से अरुणाचल प्रदेश में करीब 90 हजार वर्ग किलोमीटर और जम्मू कश्मीर में 38 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा करता है। चीनी सेना भारतीय सीमा में बार-बार घुसपैठ किए जाने के विषय में हमेशा इन्कार करती रही है जबकि भारत राजनीतिक मंचों से घुसपैठ के इन मुद्दों को उठाता रहा है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending