Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन-बांग्लादेश के कूटनीतिक संबंधों पर डाक टिकट

Published

on

चीन-बांग्लादेश, कूटनीतिक संबंधों पर डाक टिकट, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Loading

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चीन-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। यह डाक टिकट शनिवार को जारी किया गया, जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अपने-अपने देश के झंडों के साथ हाथ मिलाती तस्वीर भी है। इन डाक टिकटों पर बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना और बांग्लादेश के राष्ट्रीय शहीद स्मारक के चित्र भी अंकित हैं।

इस मौके पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एएच महमूद अली, विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम, डाक एवं दूरसंचार राज्य मंत्री तराना हालिम, कार्यवाहक विदेश सचिव रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद खुर्शीद आलम, प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव इहसानुल करीम, बांग्लादेश डाक कार्यालय के महानिदेशक एबीएम हुमायूं, बांग्लादेश में चीन के राजदूत मा मिंगकियांग और बांग्लादेश डाक कार्यालय के निदेशक मोहम्मद फौजूल अजीम भी मौजूद थे। बांग्लादेश और चीन के बीच आधिकारिक रूप से कूटनीतिक संबंधों की स्थापना चार अक्टूबर, 1975 को हुई थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending