Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन-ब्रिटेन व्यापार संभावनाओं का लाभ उठाएं : वाणिज्य मंत्री

Published

on

Loading

बीजिंग। चीन के वाणिज्य मंत्री गाओ हुचेंग ने कहा कि चीन तथा ब्रिटेन को एक-दूसरे के यहां मौजूद व्यापार की संभावनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को द्विपक्षीय व्यापार, खासकर उच्च प्रौद्योगिकीय उत्पादों, सेवा व्यापार एवं बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं में संभावनाओं की तलाश करनी चाहिए। गाओ ने एक साक्षात्कार में कहा कि चीन, ब्रिटेन में उच्च मूल्यवर्धित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना चाहता है और ब्रिटेन के विनिर्माण, उच्च एवं नवीन प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान से लाभ लेना चाहता है।

उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 19-23 अक्टूबर तक ब्रिटेन यात्रा का भी जिक्र करते हुए कहा यह पिछले एक दशक में किसी चीनी राष्ट्रपति द्वारा ब्रिटेन का पहला दौरा है | जिससे दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार होगा। गाओ ने कहा कि प्रौद्योगिकीय नवाचार, ई-कॉमर्स, वित्तीय एवं कानूनी सेवाओं, चिकित्सीय देखरेख और रचनात्मक उद्योगों जैसे क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोनों देश हाईस्पीड रेल, परमाणु ऊर्जा, जीव विज्ञान, उपग्रह एप्लिकेशन, नई ऊर्जा और नई ऊर्जा कार जैसे नए औद्योगिक सहयोग में प्रगति हासिल कर सकते हैं। चीन को उम्मीद है कि ब्रिटेन चीन में यूरोपीय उच्च प्रौद्योगिकीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। गौरतलब है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में चीन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है, जबकि चीन ब्रिटेन का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार देश है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending