Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चीन में बास्केटबॉल की लोकप्रियता देख माइकल हैरान

Published

on

Loading

गुआंगदोंग। बास्केटबॉल के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन चीन में बास्केटबाल खेल का विकास देखकर हैरान हैं। उन्हें खुशी है कि यहां इतने बड़े स्तर पर इस खेल का विकास किया जा रहा है। माइकल (52) 11 साल पहले पहली बार चीन आए थे और अब यहां इस स्तर पर बास्केटबाल का विकास देखकर वह हैरान हैं। वह यहां शेर्लोट बोब्कट्स के चेयरमैन के रूप में 2015 नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप (एनबीए) वैश्विक खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

माइकल ने अपने करियर के दौरान छह एनबीए चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और छह बार एनबीए के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता। माइकल ने एनबीए में 1980 से 90 दशक के बीच अपने बेहतरीन समय को याद करते हुए कहा, “हमने देखा है कि चीन दुनिया में सबसे बड़े बास्केटबॉल प्रशंसकों में से एक बनता जा रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी जल्दी और इतना बड़ा बनेगा।”

चीनी बास्केटबॉल संघ के आंकड़ों के अनुसार, चीन की शीर्ष बास्केबॉल लीग सीबीए में साल 1995 में इसकी शुरुआत के समय केवल आठ टीमें थी और अब 20 साल बाद इसमें 20 टीमें हैं। साल 2014 से 2015 सत्र के दौरान इसके दर्शकों की संख्या 74 करोड़ रही। चीन में बास्केटबॉल खेल के क्षेत्र में भले ही कितने भी बदलाव आए हों, लेकिन चीन के खिलाड़ियों के लिए आज भी माइकल एक लोकिप्रिय सितारे हैं, जिन्हें खेलते देख कई खिलाड़ी बड़े हुए। उनमें से एक हैं, चीन के शीर्ष धावक और हाल ही में एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में 400 मीटर रिले रेस की रजत पदक विजेता टीम के सदस्य सु बिंगतियान। चीन में अपनी टीम का प्रचार करने आए माइकल यहां एनबीए वैश्विक खेलों की सफलता को देखते हुए इस बात के लिए आश्वस्त हैं कि भविष्य में बास्केटबॉल का विकास कभी नहीं रुकेगा।

 

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending