Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

चीन में 23.12 अरब युआन शेयर कारोबार करने योग्य

Published

on

Loading

 

चीन में 23.12 अरब युआन शेयर कारोबार करने योग्यand Commercial Bank of China in Huaibei, Anhui August 3, 2010. REUTERS/Stringer/Files

बीजिंग । चीन के शंघाई और शेनझेन स्टॉक एक्सचेंज में आगामी सप्ताह में 23.12 अरब युआन (लगभग 3.35 अरब डॉलर) मूल्य के लॉकअप शेयर कारोबार करने योग्य हो जाएंगे। वित्तीय सूचना सेवा प्रदाता रॉयलफ्लश इंफरेमेशन के मुताबिक, 33 कंपनियों के लगभग 1.95 अरब शेयर 28 नवंबर से दो दिसंबर तक कारोबार करने योग्य हो जाएंगे। यह संख्या इस सप्ताह अनलॉक हुए 16.32 अरब युआन से अधिक थी।

शंघाई की फाइन केमिस्ट्री कंपनी सिनोकेम इंटरनेशनल कॉर्प के 36 करोड़ शेयर अनलॉक होंगे।

चीन के बाजार नियमों के तहत लॉकअप शेयरों के अधिकतर शेयरधारकों को उन्हें बेचने से पहले एक से दो साल की अवधि का इंतजार करना पड़ता है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending