Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चुनाव की घोषणा होते ही बसपा घोषित कर देगी अपने 403 प्रत्याशी : मायावती

Published

on

Loading

Mayawatiलखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे घमासान देखकर मुस्लिम वोटों को लेकर चिंता जताई है और यह भी कहा कि दलित नासमझ नहीं हैं कि अंबेडकर का नाम इस्तेमाल करने से किसी के बहकावे में आ जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सभी 403 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी और वह अंतिम होगी।

मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए सपा में चल रहे घमासान पर कहा कि अखिलेश व शिवपाल खेमे में वोट बंटेंगे। इससे मुसलमानों के वोट बंटेंगे, इससे भाजपा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में यादव का वोट 5 प्रतिशत ही है, जो 60-70 विधानसभा सीटों पर ही निर्णायक वोट होता है।

मायावती ने कहा कि ओबीसी और सवर्णों को भी बसपा का टिकट दिया गया है। इससे इन प्रत्याशियों को उनकी जाति के साथ दलित वोट भी मिलेगा। दलितों को पता है कि बसपा उनके लिए संघर्ष करती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की 87 सीटों पर एससी और मुस्लिमों को 97 सीटों पर बसपा ने टिकट दिया है, जबकि 106 टिकट ओबीसी को दिए गए हैं। बसपा ने सवर्णों को 113 टिकट दिए हैं। इसमें 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 अन्य हैं।

मायावती ने कहा कि बसपा जातिवादी पार्टी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए वोट न बांटने की अपील की। मायावती ने जनता से अपील की कि सर्वजन की नीतियों पर चलने वाली बसपा की सरकार बनाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा निजीकरण कर रही, इसलिए आरक्षण का फायदा कम मिल रहा है। बसपा ने अपने शासनकाल में सारे वर्गों को भागीदारी दी। साथ ही आर्थिक आधार पर भी आरक्षण की पुरजोर सिफारिश की है।

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 दिसंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन को निराशाजनक बताया और कहा कि दो जनवरी को लखनऊ में मोदी ने भाषण विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर दिया। केंद्र सरकार बहुमत के अहंकार में है।

नोटबंदी को अपरिपक्व फैसला बताते हुए मायावती ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में नोटबंदी काला अध्याय बन गया है। केंद्र सरकार की गलत कार्यशैली के कारण लोगों में चिंता बरकरार है। लोग सोच रहे हैं, मोदी सरकार कब कौन मुसीबत खड़ी कर दे, इसका ठिकाना नहीं। लोगों का भरोसा टूटा है।

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 31 दिसंबर को मोदी के टीवी संबोधन के दौरान देशवासी ठोस व बुनियादी फैसलों के इंतजार में थे, पर उन्हें निराश होना पड़ा। किसानों को जहां कर्जमाफी की आशा थी, वहीं गरीबों को अपने खाते में 15-20 लाख रुपये आने की घोषणा का इंतजार था। हालांकि उन्होंने उस दिन जो वादे किए थे, वह भी पूरे होने वाले नहीं हैं।

बसपा मुखिया ने कहा कि कालाधन और भ्रष्टाचार के नाम पर नोटबंदी को लेकर जनता नाराज है। यह सरकार नोटबंदी को लेकर अपने फैसले बदलती रही। अपने वायदे के मुताबिक इनको यह बताना चाहिए था कि अब तक कितना कालाधन पकड़ा गया। मोदी को ये बताना चाहिए था कि भ्रष्टाचार कितना कम हुआ। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर सरकार रिपोर्ट दे।

उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा कि यूपी चुनाव उनके लिए जिम्मेदारी है। यह बसपा के लिए भी जिम्मेदारी है, प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त कराने की। मायावती ने कहा कि मोदी ने कहा कि बसपा अपना पैसा बचाने में लगी है, जबकि बसपा अपने कार्यकर्ताओं का पैसा बचाने में लगी है। मगर भाजपा तो जनता के पैसे से धन्नासेठों को फायदा पहुंचाने में लगी है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending