खेल-कूद
चेन्नई में पांचवें टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर संशय
मुंबई | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के चेन्नई में आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर जयललिता के निधन पर शोक जाहिर किया और कहा कि 16 दिसंबर से होने वाला पांचवां टेस्ट मैच चेन्नई में होगा या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, “बीसीसीआई तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करती है। बीसीसीआई इस बात की जानकारी देना चाहती है कि 16 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच की मेजबानी पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।”
बयान में कहा गया है, “बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में है और वह हालात पर नजर बनाए रखे है। बीसीसीआई मौके की गंभीरता को समझती है।” रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर में ग्रुप-बी में ओडिशा और झारखंड के बीच 7 दिसंबर को डिंडिगुल में होने वाले मैच को भी रद्द कर दिया गया। इस मैच की नई तारीख और स्थान का फैसला अभी नहीं किया गया है।
बीसीसीआई की सीनियर टूर्नामेंट समिति मंगलवार को बैठक कर बंगाल और गुजरात तथा हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच होने वाले मैचों के स्थान की भी घोषणा करेगी। यह दोनों मैच दिल्ली में प्रदूषण के कारण नहीं हो पाए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों मैचों को पुन: कराने का फैसला किया था।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।
दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
-
लाइफ स्टाइल11 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल17 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद17 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद