खेल-कूद
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए द.अफ्रीकी टीम में लौटे मोर्केल, केशव महाराज नया चेहरा
जोहानिसबर्ग। तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी हुई है। स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को भी टीम में जगह दी गई है। केशव को पहली बार एकदिवसीय टीम में चुना गया है। चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वारनेन फिलेंडर को टीम में नहीं चुना गया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में चोट से उबरने के बाद हिस्सा ले रहे अब्राहम डिविलियर्स को टीम की कमान सौंपी गई है। क्रिस मोरिस, वाएने पारनेल, अंदिले फेहुलकवायो के रूप में तीन हरफनमौला खिलाड़ी चुने गए हैं।
मोर्केल ने जून-2016 से एकदिवसीय मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने चोट से वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था और तीन मैचों में 11 विकेट लिए थे। केशव को बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी पर तरजीह दी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के चयन समिति के संयोजक लिंडा जोंडी के हवाले से लिखा है, “हम इन खिलाडय़िों के साथ पिछले दो सत्र से काम कर रहे हैं। चयन में हमारा मकसद निरंतरता बनाए रखना है।”
उन्होंने कहा, “पिछली कुछ श्रृंखला में टीम के प्रदर्शन को देखकर हमारी रणनीति की सफलता के बारे में पता भी चलता है। हमने तीन लगातार एकदिवसीय श्रृंखला जीती।”
उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि इस टीम में उन सभी स्थिति से निपटने वाले खिलाड़ी हैं जिनका सामना हमें आने वाले दौरे पर करना है। सबसे अहम बात यह है कि टीम का हर खिलाड़ी जानता है कि उसकी जिम्मेदारी क्या है।”
टीम : अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, वाएने पारनेल, आंदिले फेहुलकवायो, कागिसो रबादा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वायन प्रीटोरियस, फरहान बहरदीन, मोर्ने मोर्केल।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ