Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चैम्पियंस ट्रॉफी (हॉकी) : नीदरलैंड्स के साथ मुकाबला आज

Published

on

Loading

भुवनेश्वर| पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले दो मुकाबले हार चुकी भारतीय टीम मंगलवार को पूल-बी के तहत नीदरलैंड्स के खिलाफ कलिंगा स्टेडियम में अपना आखिरी ग्रुप-मैच खेलेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रारूप से हिसाब से वैसे तो सभी आठों टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी लेकिन भारत की कोशिश उससे पहले एक जीत हासिल करने की होगी। भारत को अपने पहले दोनों मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा।

जर्मनी ने जहां पहले मैच में आखिरी मिनट में गोल दागकर भारत को 1-0 से हराया तो वहीं अर्जेटीना ने भी संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारत को 4-2 से मात दी।

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद नीदरलैंड्स से हालांकि पार पाना भारतीय खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। डच टीम अपने तेजतर्रार खेल के लिए जानी जाती है और टूर्नामेंटों में अर्जेटीना को 3-0 तथा जर्मनी को 4-1 से हरा कर उसने यह साबित भी किया।

ऐसे में भारतीय टीम को भी बेहद आक्रामक रवैया अपनाना होगा। सरदार सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को न केवल तेज हॉकी खेलनी होगी, बल्कि गोल के लगातार मौके पैदा करने होंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी के अब तक के इतिहास में हालांकि नीदरलैंड्स की टीम ही ज्यादा मौकों पर भारत पर हावी दिखी है और केवल तीन मैच भारत ड्रॉ कराने में कामयाब रहा है।

इसके बावजूद भारत के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा सकती है कि टीम नीदरलैंड्स के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि 2012-13 के चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को नीदरलैंड्स से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

मैच से पूर्व भारतीय टीम के वी. आर. रघुनाथ ने कहा, “हम पिछली गलतियों पर ध्यान दे रहे हैं और पूरी कोशिश कर रहे है कि नीदरलैंड्स के सामने कठिन चुनौती पेश कर सकें। अर्जेटीना के खिलाफ बेहद करीबी मैच में मिली हार से हम थोड़े निराश हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ अपेक्षित नतीजा मिलेगा।”

भारतीय टीम के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोलांट ओल्टमांस के अनुसार, “पिछले दोनों ही मैचों में हमने रक्षा पंक्ति में कुछ गलतियां की। हमने उन गलतियों पर आज काम किया। हम नीदरलैंड्स के खिलाफ अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के ही तहत मंगलवार को जर्मनी और अर्जेटीना के बीच भी मैच खेला जाना है। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में खेले दो-दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

पूल-ए में इंग्लैंड और बेल्जियम तथा आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान एक-दूसरे को चुनौती देंगे।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending