Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चोट के कारण रायुडू जिम्बाब्वे दौरे से बाहर, संजू सैमसन को मिला मौका

Published

on

ambatirayudusanjusamson

Loading

हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लग गया है। पिछले मैच में घायल हुए बल्लेबाज अंबाती रायुडू दौरे पर बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने ट्विटर के जरिए इस खबर की पुष्टि की है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रायुडु की चोट की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल दो तीन सप्ताह रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी।
उल्लेखनीय है कि रायुडू ने दो मैचों में नाबाद 124 और 41 रन बनाए हैं। उनके नहीं खेलने से सैमसन को भारत के लिए पदार्पण का मौका मिलेगा। उसने आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending