प्रादेशिक
छत्तीसगढ़ के ‘खजुराहो’ पर अस्तित्व का संकट
रायपुर | छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध कवर्धा स्थित प्राचीन ‘भोरमदेव मंदिर’ की चूहों ने हालत पतली कर दी है। चूहों के मंदिर परिसर में लगातार बिल बनाते चले जाने से इसके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं पिछले वर्ष पुरातत्व विभाग की टीम ने मंदिर परिसर का सर्वे का इसके 20.25 डिग्री तक झुकने की आशंका जताई है।
टीम का कहना है कि यदि समय रहते हालात नहीं सुधारे गए तो छत्तीसगढ़ का यह खजुराहो तीन साल में ढह सकता है।
मंदिर की वस्तुस्थिति जानने पिछले दिनों भोरमदेव पहुंचे छत्तीसगढ़ पुरातत्व विभाग के संचालक आशुतोष मिश्रा ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जा रहे चावल व पानी के कारण मंदिर की नींव कमजोर हो रही है। भीगे चावल के लालच में यहां चूहे भी बिल बनाने लगे हैं।
मिश्रा का कहना है कि इंडियन ब्यूरो ऑफ रिसर्च एंड इन्वेस्टीगेशन (आरबीआरआई) से मंदिर की जांच से पता चलेगा कि भोरमदेव मंदिर की वर्तमान स्थिति क्या है, जमीन में नींव धंसी है या नहीं, इस पर से भी परदा उठेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के निर्देश के बाद पिछले साल अगस्त में वरिष्ठ पुरातत्वविद् पद्मश्री डॉ. अरुण शर्मा ने भोरमदेव मंदिर का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की थी कि मंदिर समतल भूमि से लगभग दो फीट तक नीचे धंस चुका है।
डॉ. शर्मा का कहना है कि मंदिर के आसपास स्थित 10 बड़े पेड़ों से मंदिर की नींव को नुकसान हो रहा है। इस कारण दरारें आ जाने से बरसात में पानी रिसता है। उनका दावा है कि मंदिर का एक हिस्सा करीब 20 से 25 डिग्री तक झुक रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही मंदिर का उत्तर-पूर्वी हिस्सा सबसे पहले क्षतिग्रस्त होगा।
उन्होंने कहा कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधारी गई तो आने वाले तीन साल में यह मंदिर ढह जाएगा। डॉ. शर्मा के साथ निरीक्षण टीम में प्रभात सिंह, प्रवीण तिर्की, जे.आर.भगत, सुभाष जैन, मानचित्रकार लले सिंह नेताम व विक्रम वैष्णव भी शामिल थे। डॉ. शर्मा ने रिपोर्ट के साथ ही 2 रेखाचित्र व 7 फोटो भी संलग्न किए हैं।
डॉ. शर्मा ने अपनी रिपोर्ट में इस ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। उसके अनुसार, मूर्तियों पर चावल चढ़ाने की प्रक्रिया बंद हो, मंदिर के चारों तरफ एक मीटर का गड्ढा खोदकर नींव में अपने स्थान से खिसक चुके पत्थरों को रिसेट कराया जाए, मंदिर के चारों ओर स्टील रेलिंग लगाई जाए। उन्होंने और भी कई सुझाव दिए हैं।
इतिहासकार बताते हैं कि यह मंदिर चंदेलों द्वारा बनाए गए खजुराहो के मंदिरों की शैली में बना है। मंदिर वास्तु और शिल्प दोनों ही रूप में कला का एक उत्कृष्ट नमूना है। मंदिर की बाहरी दीवारों पर तीन स्तरों में विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को उकेरा गया है, जिनमें शिव की लीलाओं, विष्णु के विभिन्न अवतारों और अन्य देवी देवताओं की कई मूर्तियां शामिल हैं।
दीवारों पर नृत्य करते नायक, नायिकाओं, योद्धाओं, काम-कलाओं को प्रदर्शित करते युगलों का बेहद कलात्मक ढंग से अंकन किया गया है। दीवारों की काम-कला की मूर्तियों की तुलना खजुराहो की मूर्तियों से की जाती है, जिस कारण इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है।
सूबे का यह अनूठा मंदिर छत्तीसगढ़ के समृद्ध इतिहास का साक्षी रहा है। मंदिर के किनारे का विशाल सरोवर और उसके चारो तरफ फैली मैकाल पर्वत श्रृंखलाएं और हरी-भरी घाटियां यहां आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों का मन मोह लेती हैं।
भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कबीरधाम से 18 किमी दूर और राजधानी रायपुर से 125 किलोमीटर दूर चौरागांव में एक हजार वर्ष पुराना मंदिर है।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख