मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ के सभी किसानों का कर्ज माफ होगा : राहुल
कोरिया(छत्तीसगढ़), 17 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को यहां कहा कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आई तो 10 दिनों के अंदर किसानों के ऋण पूरी तरफ माफ कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर दो छत्तीसगढ़ बनाने का आरोप लगाया -एक अमीरों के लिए, दूसरा गरीबों व शोषितों के लिए।
राज्य विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में यहां प्रचार करने पहुंचे राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर मित्र पूंजीवाद के लिए और मुख्यमंत्री रमन सिंह व उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के लिए निशाना साधा।
राहुल ने कहा, “छत्तीसगढ़ का गठन इसलिए किया गया था, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए किया जा सके, लेकिन अब हमारे पास दो छत्तीसगढ़ है -एक सूट-बूट पहनने वाले अमीरों का और दूसरा गरीबों, शोषितों, किसानों और कामगारों का।”
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हम दो छत्तीसगढ़ नहीं चाहते हैं, हम न्याय चाहते हैं।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र ने चंद उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए, लेकिन अबतक किसानों का एक भी रुपये ऋण माफ क्यों नहीं किया गया।
राहुल ने कहा, “मैंने मोदी से पूछा है कि वह क्यों नहीं गरीब किसानों के कर्ज माफ कर देते हैं, लेकिन वह कभी जवाब नहीं देते। इसलिए मैं यहां से घोषणा करता हूं कि राज्य में सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर हम सभी किसानों के ऋण माफ कर देंगे।”
नोटबंदी और राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला तेज करते हुए राहुल ने कहा कि चोरों ने मोदी की मदद से अपने काले धन को नोटबंदी के जरिए सफेद कर लिया।
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों के समक्ष केवल झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा, “मोदी भ्रष्टाचार के बारे में नहीं बोलते हैं, क्योंकि पूरा देश जानता है कि चौकीदार खुद चोर है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर 5,000 रुपये का चिटफंड घोटाला और 36,000 करोड़ रुपये का जन वितरण प्रणाली घोटाला करने का आरोप लगाया।
राहुल ने कहा, “पीडीएस घोटाले में 36,000 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया। एक डायरी जब्त की गई, जिसमें लिखा है कि पैसे सीएम मैडम और डॉ. साहेब को दिए गए। मैं रमन सिंह से पूछना चाहता हूं कि सीएम मैडम और डॉ. साहेब कौन है?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के बेटे अभिषेक का नाम पनामा पेपर्स मामले में आया है। उनका टैक्स हेवेन में अघोषित खाता है।
यहां 19 जिलों में 72 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा।
इससे पहले यहां मतदान के पहले चरण के अंतर्गत नक्सल प्रभावित आठ जिलों समेत 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर को मतदान हुए थे। नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार