Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

छत्तीसगढ़ में दालों की कीमत 100 रुपये के पार

Published

on

Loading

रायपुर| छत्तीसगढ़ में खाद्य सामग्रियों की कीमत दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में दाल की कीमत आसमान छूने लगी है। पिछले एक सप्ताह के अंदर इसकी कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सूबे के कई जिलों में यह सैकड़ा पार कर चुकी है। इसको लेकर आम उपभोक्ता भी खासा परेशान हैं।

अनाज के थोक विक्रेता राम कोटवानी ने बताया कि दाल की आवक पहले से कम हो गई है। मांग की अपेक्षा कम आपूर्ति होने से कीमत में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि आगे भी जारी रह सकती है।
छत्तीसगढ़ ,अरहर दाल ,90-100
अनाज विक्रेता सुरेश गांधी ने बताया कि पहली बार अरहर दाल की कीमत 100 रुपये को पार कर गई। दाम बढ़ने से व्यापारियों की लागत बढ़ जाती है और बिक्री कम हो जाती है। इससे थोक व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

रायपुर शहर के खुदरा बाजार में ही अरहर दाल की कीमत 100 से 110 रुपये किलो तक पहुंच गई है। यही कीमत हरी मूंग दाल की भी है। सफेद मूंग दाल 90 से 100 रुपये, मूंग मोंगर 110 से 120 रुपये, उड़द दाल 80 से 90 और चना दाल 50 से 55 रुपये बिक रही है।

15 दिन पहले अरहर दाल की कीमत 85 रुपए किलो थी, फिर 90 रुपये हुई, लेकिन पिछले एक सप्ताह में इतनी तेजी से वृद्धि हुई कि 100 रुपये पार कर चुकी है। इसी तरह की वृद्धि अन्य दालों की कीमत में हुई।

छत्तीसगढ़ में अधिकांश दाल की आवक महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होती है। जानकारों का मानना है कि पिछले दिनों इन दोनों प्रदेश में जोरदार बारिश हुई। इससे बड़े पैमाने पर दलहन फसलों को नुकसान पहुंचा है। इस कारण इसकी कीमत में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

दाल की कीमत पर बिक रहा है खंडा : दाल में बेतहाशा तेजी आने के कारण सूबे में अधिकांश लोगों ने इसे खाना बंद कर दिया है। कई लोग दाल की जगह इसके खंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं। खंडा की मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमत भी बढ़ गई है। माह भर पहले जितनी कीमत दाल की थी, उतनी कीमत में आज दाल का खंडा बिक रहा है। शहर के खुदरा बाजार में खंडा दाल का भाव 65 से 70 रुपये तक है।

काबुली चना में भी तेजी : दाल के साथ ही काबुली चना में भी भारी तेजी आई है। कुछ दिनों पहले 55 रुपये किलो बिकने वाला काबुली चना 65 रुपये तक पहुंच गया है। वैवाहिक कार्यक्रमों के कारण इसकी मांग बढ़ गई है, इसलिए इसकी कीमत में भी वृद्धि हो गई है। इसी तरह देसी चने के दाम में भी प्रति किलो सात रुपये तक की वृद्धि हुई है।

दालों की कीमत : अरहर दाल 100-110 रुपये, हरी मूंग दाल 100-110 रुपये, सफेद मूंग दाल 90-100 रुपये, उड़द दाल 80-90 रुपये, मूंग मोंगर 90-100 रुपये, चना दाल 50-55 रुपये, मसूर दाल 70-80 रुपये और काबुली चना 60-65 रुपये।

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending