नेशनल
छोटा राजन को कैसे मिले तत्काल पासपोर्ट?
नई दिल्ली। लंबे समय तक भारत से फरार रहे माफिया डॉन छोटा राजन से पूछताछ कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष टीम अगले कुछ दिनों में कर्नाटक के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय जाएगी।
गौरतलब है कि इसी पासपोर्ट कार्यालय से 2003 में छोटा राजन को फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट जारी किया गया था। सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन को यह पासपोर्ट तत्काल सेवा के तहत प्रदान किया गया था, जिसकी अंतिम समयसीमा 2008 तक थी, लेकिन छोटा राजन ने किसी तरह अपने इस पासपोर्ट को 8 जुलाई, 2008 से सात जुलाई 2018 तक के लिए नवीनीकृत करा लिया था।
जांच एजेंसी ने छोटा राजन के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम-1967 और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम-1988 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, भेष बदलकर धोखा देने, दस्तावेजों के साथ जालसाजी के आरोप में छोटा राजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
हालांकि पासपोर्ट फर्जीवाड़ा एकमात्र ऐसा मामला है जिसकी जांच के लिए सीबीआई को छोटा राजन की 10 दिन की हिरासत मिली है। महाराष्ट्र पुलिस को भी अभी छोटा राजन के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले सीबीआई को सौंपने हैं। छोटा राजन करीब 85 मामलों में वांछित था, जिनमें प्रताड़ना से लेकर हत्या, तस्करी और मादक पदार्थो की तस्करी जैसे मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र के अलावा छोटा राजन के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और सीबीआई के यहां भी मामले दर्ज हैं।
छोटा राजन इसी पासपोर्ट पर 22 सितंबर, 2003 से 24 अक्टूबर, 2015 के बीच 12 वर्षो तक आस्ट्रेलिया में पड़ा रहा। सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन ने मोहन कुमार के फर्जी नाम और 107/बी, पुराना एम. सी. रोड, आजाद नगर के फर्जी पते पर यह पासपोर्ट (नं. जी9273860) हासिल किया था। सूत्रों ने बताया, “यह पासपोर्ट जिम्बाब्वे में हरारे से 22 सितंबर, 2003 को बनवाया गया।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों पर जल्द ही मुसीबत आ सकती है, क्योंकि सीबीआई वहां जाकर आगे की जांच करने की योजना बना रही है।
सूत्रों ने बताया, “या तो कर्नाटक के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने छोटा राजन को पासपोर्ट हासिल करने में मदद की या तो छोटा राजन ने पासपोर्ट के सत्यापन की कमियों का फायदा उठाया।” सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन के इस पासपोर्ट पर दर्ज पता गलत नहीं है। पता तो सही है, लेकिन उस पते पर कौन रहता है या रहता था इसकी जांच होनी है। राजन से पूछताछ कर रहे अधिकारियों ने बताया कि छोटा राजन इसी पासपोर्ट पर और यात्री वीजा लेकर आस्ट्रेलिया पहुंचा।
भारत से 1988 में दुबई को भागे छोटा राजन ने एक अन्य भगोड़े माफिया और मुंबई में 1993 में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों का मुख्य साजिशकर्ता अपने साथी दाऊद इब्राहिम से जान का खतरा होने पर यह फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। दाऊद 2000 में छोटा राजन पर एक होटल में हमला भी करवा चुका है, हालांकि राजन होटल के प्रथम तल से कूदकर नाटकीय अंदाज में हमले से बचकर भाग निकला था।
अन्य राज्य
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई लाखों जनता, मची भगदड़
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित कुमुद विहार में आयोजित हनुमंत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ‘काठिया बाबा’ ने आयोजन समिति और पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया। आयोजन स्थल पर पहुंचे कई लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई महिलाओं को वीआईपी पास के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। वहीं, वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति भी बनी रही।
व्यवस्था पर उठे सवाल
एक महिला चंद्रकला सुमानी ने बताया कि उनके पास वीआईपी पास थे। अगर सीटें नहीं थीं तो वीआईपी पास क्यों जारी किया गया है। यहां पर व्यवस्था काफी खराब है। पुलिस ने बिना सूचना के वीआईपी गेट को बदल दिया। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग नीचे गिरे लोगों के ऊपर से चढ़कर गुजर गए। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। हालांकि, अव्यवस्था और तमाम आरोपों पर आयोजकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी