Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छोटा राजन को कैसे मिले तत्काल पासपोर्ट?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लंबे समय तक भारत से फरार रहे माफिया डॉन छोटा राजन से पूछताछ कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष टीम अगले कुछ दिनों में कर्नाटक के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय जाएगी।

गौरतलब है कि इसी पासपोर्ट कार्यालय से 2003 में छोटा राजन को फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट जारी किया गया था। सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन को यह पासपोर्ट तत्काल सेवा के तहत प्रदान किया गया था, जिसकी अंतिम समयसीमा 2008 तक थी, लेकिन छोटा राजन ने किसी तरह अपने इस पासपोर्ट को 8 जुलाई, 2008 से सात जुलाई 2018 तक के लिए नवीनीकृत करा लिया था।

जांच एजेंसी ने छोटा राजन के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम-1967 और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम-1988 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, भेष बदलकर धोखा देने, दस्तावेजों के साथ जालसाजी के आरोप में छोटा राजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हालांकि पासपोर्ट फर्जीवाड़ा एकमात्र ऐसा मामला है जिसकी जांच के लिए सीबीआई को छोटा राजन की 10 दिन की हिरासत मिली है। महाराष्ट्र पुलिस को भी अभी छोटा राजन के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले सीबीआई को सौंपने हैं। छोटा राजन करीब 85 मामलों में वांछित था, जिनमें प्रताड़ना से लेकर हत्या, तस्करी और मादक पदार्थो की तस्करी जैसे मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र के अलावा छोटा राजन के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और सीबीआई के यहां भी मामले दर्ज हैं।

छोटा राजन इसी पासपोर्ट पर 22 सितंबर, 2003 से 24 अक्टूबर, 2015 के बीच 12 वर्षो तक आस्ट्रेलिया में पड़ा रहा। सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन ने मोहन कुमार के फर्जी नाम और 107/बी, पुराना एम. सी. रोड, आजाद नगर के फर्जी पते पर यह पासपोर्ट (नं. जी9273860) हासिल किया था। सूत्रों ने बताया, “यह पासपोर्ट जिम्बाब्वे में हरारे से 22 सितंबर, 2003 को बनवाया गया।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों पर जल्द ही मुसीबत आ सकती है, क्योंकि सीबीआई वहां जाकर आगे की जांच करने की योजना बना रही है।

सूत्रों ने बताया, “या तो कर्नाटक के स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने छोटा राजन को पासपोर्ट हासिल करने में मदद की या तो छोटा राजन ने पासपोर्ट के सत्यापन की कमियों का फायदा उठाया।” सूत्रों ने बताया कि छोटा राजन के इस पासपोर्ट पर दर्ज पता गलत नहीं है। पता तो सही है, लेकिन उस पते पर कौन रहता है या रहता था इसकी जांच होनी है। राजन से पूछताछ कर रहे अधिकारियों ने बताया कि छोटा राजन इसी पासपोर्ट पर और यात्री वीजा लेकर आस्ट्रेलिया पहुंचा।

भारत से 1988 में दुबई को भागे छोटा राजन ने एक अन्य भगोड़े माफिया और मुंबई में 1993 में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों का मुख्य साजिशकर्ता अपने साथी दाऊद इब्राहिम से जान का खतरा होने पर यह फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। दाऊद 2000 में छोटा राजन पर एक होटल में हमला भी करवा चुका है, हालांकि राजन होटल के प्रथम तल से कूदकर नाटकीय अंदाज में हमले से बचकर भाग निकला था।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending