Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा निर्धन लोगों में दैनिक वस्‍तुएं वितरित

Published

on

Loading

वृन्‍दावन(उप्र)। आज 13 नवम्‍बर 2014 को जगद्गुरु कृपालु परिषत्- श्‍यामा श्‍याम धाम द्वारा वृन्‍दावन के 1100 निर्धन एवं अभावग्रस्‍त लोगों को दैनिक आवश्‍यकता की निम्‍नलिखित वस्‍तुयें बैग, कम्‍बल, चादर, मच्‍छरदानी, जैकेट, तौलिया, मंकी कैप दान स्‍वरूप वितरित की गईं। इस अवसर पर दान-दक्षिणा भी दी गई। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम राधे गोविन्‍द, गोविन्‍द राधे के मधुर संकीर्तन के मध्‍य सम्‍पन्‍न हुआ।

यह वितरण कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्‍यक्षाओं सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी जी, सुश्री डॉ. श्‍यामा त्रिपाठी जी एवं सुश्री कृष्‍णा त्रिपाठी जी के नेतृत्‍व में सम्‍पन्‍न हुआ। इससे पहले 12 नवम्बर को जगद्गुरु कृपालु परिषत्-श्यामा श्याम धाम द्वारा विशाल साधु भोज का आयोजन किया गया, जिसमें 7000 साधुओं को आमंत्रित किया गया। भोज में पधारे साधुओं का आदर-सत्कार सहित भव्य स्वागत किया गया। निर्मल एवं सुगंधित जल से उनके चरणों का प्रक्षालन करने के उपरान्त उन्हें विशाल मण्डप में आयोजित भोज के लिये ससम्मान ले जाया गया।

जो साधु-संत चलने में असमर्थ थे, उन्हें व्हील चेयर पर बिठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। साधुओं को सम्मानपूर्वक भोजन करवाया गया एवं दक्षिणा स्वरूप नगद धनराशि प्रदान की गई। साधुओं को दैनिक आवश्यकता की वस्तुयें भी प्रदान की गई। दिनांक 14 नवम्बर 2014 को प्रेम मंदिर प्रांगण में विधवा भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें चार हजार विधवायें आमंत्रित हैं।

Schwerpunkt in www.bachelorschreibenlassen.com/ den privaten haushalten ist die abfallvermeidung sowie die zuführung wiederverwendbarer produkte bzw

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending