Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा किया गया कम्बल का वितरण

Published

on

Loading

मनगढ़ (कुंडा) प्रतापगढ़। श्रीकृपालु जी महाराज द्वारा शुरू किए गए समाजसेवा के कार्यों को उनकी तीनों सु‍पुत्रियों सुश्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी , सुश्री डॉ. श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने बखूबी आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में श्रीमहाराज जी द्वारा स्थापित जगद्गुरु कृपालु परिषत् के तत्वाधान में मंगलवार 2 दिसम्बर को जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय में 500 से अधिक निर्धन व असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

श्रीमहाराज जी की तीनों सु‍पुत्रियों ने बताया कि जब से जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय प्रारम्भ हुआ है, तब से प्रत्येक वर्ष श्रीमहाराज जी सर्दी ऋतु आते ही चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले निर्धन एवं अभावग्रस्त लोगों को कम्बल आदि दान किया करते थे। इसके अतिरिक्त जो मरीज दूर-दूर से अपना इलाज कराने के लिये यहाँ आते हैं और चिकित्सालय में रात्रि निवास करते हैं, उनके लिये श्रीमहाराज जी के आदेश पर चिकित्सालय द्वारा अलाव, सोने के लिये बिस्तर, कम्बल आदि की भी व्यवस्था की जाती है।

जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज की तीनों सुपुत्रियाँ ने श्रीमहाराज जी के दयालु स्वभाव का स्मरण करते हुये बताया कि श्रीमहाराज जी स्वयं चिकित्सालय जाकर मरीजों का हाल-चाल पूछते थे। उन्होंने बताया कि हम भी श्री महाराज जी द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण कर समाज सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो हमें श्रीमहाराज जी के समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने की शक्ति दे।

श्रीमहाराज जी की तीनों सु‍पुत्रियां अनवरत रूप से श्रीमहाराज जी द्वारा प्रारम्भ किये गये समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिये भागीरथ प्रयत्न कर रही हैं। गौरतलब है कि जगद्गुरु कृपालु परिषत् द्वारा निर्धनों एवं जरूरतमंदों को वर्ष में अनेक बार कम्बल, वस्त्र, विभिन्न प्रकार के अनाज एवं दैनिक उपयोग में आने वाली अनेक प्रकार की वस्तुयें दान में दी जाती हैं। परिषत् द्वारा समय-समय पर ब्रह्म भोज, साधु भोज, विधवा भोज आदि का आयोजन किया जाता है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending