Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जगद्गुरु कृपालु परिषत् ने आठ हजार निर्धनों व असहायों को बांटे कंबल

Published

on

Loading

JKP latestप्रतापगढ़। जगद्गुरु कृपालु परिषत् की ओर से रविवार को भक्तिधाम मनगढ़ में लगभग आठ हजार निर्धन और असहाय ग्रामीणों को कम्बल प्रदान किए गए। ये सम्पूर्ण कार्यक्रम जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षाओं डा. विशाखा त्रिपाठी, डा. श्यामा त्रिपाठी और डा. कृष्णा त्रिपाठी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

Jagat guru kriapalu parishat 2बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा तहसील में स्थित मनगढ़ आश्रम में जगद्गुरु कृपालु परिषत् की ओर से निर्धनों और समाज के असहाय जनों को उनके जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर साल अनेकानेक दैनिक उपयोगी वस्तुओं का दान किया जाता है। इसी कड़ी में शीत ऋतु के शुरू होते ही गरम वस्त्र व कम्बल आदि दान किए जाते हैं।

चूंकि शीत ऋतु के प्रारम्भ होते ही निर्धनों और असहाय ग्रामीणों को यही चिंता सताती है कि वे किस प्रकार धन के अभाव में अपना व परिवार के लिए गरम कपड़ों व कम्बल आदि की व्यवस्था कर सकेंगे। अपनी नियमित आय में बड़ी मुश्किल से परिवार के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था कर पाने वालों के लिए इन अतिरिक्त खर्चों का बोझ उठा पाना अत्यन्त कठिन होता है। ऐसी स्थिति में ये कार्यक्रम उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending