Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जगन मामले में कारोबारी की संपत्ति कुर्क

Published

on

Loading

हैदराबाद| वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी तथा कारोबारी आई. श्याम प्रसाद रेड्डी के खिलाफ धन की हेराफेरी के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 130 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने इंडस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्याम प्रसाद रेड्डी की पांच समूह कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था।

इन संपत्तियों में आंध्र प्रदेश में अनंतपुर जिले में लेपाक्षी नॉलेज हब में 8,648 एकड़ भूमि, महाराष्ट्र में आसरा रियल्टी वेंचर्स की जमीनें तथा तेलंगाना में साइबराबाद हाईटेक इंटिग्रेटेड टाउनशिप डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की जमीनें शामिल हैं।

ईडी के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दाखिल आरोपपत्र के आधार पर दोनों के खिलाफ कालेधन को सफेद बनाने का मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने आरोपपत्र में कहा है कि श्याम प्रसाद रेड्डी ने आंध्र प्रदेश सरकार से अपनी कंपनियों को मिले गलत फायदों के बदले में जगनमोहन रेड्डी की समूह कंपनियों में निवेश के रूप में रिश्वत दी थी।

जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं।

हैदराबाद में ईडी के जोनल कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई जांच में खुलासा हुआ है कि श्याम प्रसाद रेड्डी ने अपनी समूह कंपनियों के माध्यम से इस काले कारनामे को अंजाम दिया।

इस मामले में एजेंसी पहले ही एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

 

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending