Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

जज्‍बे की ‘बाहुबली’ बेटियों ने मां के लिए खोद डाला कुंआ

Published

on

'बाहुबली', कुंआ, छत्तीसगढ़, कोरिया

Loading

रायपुर। बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ में अपनी मां को शिवजी के जलाभिषेक के लिए दूर से पानी भर-भरकर लाता देख बाहुबली शिवलिंग को ही उठाकर पानी के नजदीक ले जाता है। फिल्म के इस दृश्य के मार्मिक दृश्यांकन में बेटे के समाधान के तरीके को दर्शकों की खूब तालियां मिलती हैं।

'बाहुबली', कुंआ, छत्तीसगढ़, कोरिया

अब आप भी एक ऐसे ही समाधान के साहसिक उपाय करने वाली दो होनहार बेटियों के लिए भी तालियां बजा सकते हैं। बात छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की है। यहां की एक मां चिलचिलाती गर्मी में दो किलोमीटर दूर से पानी भरकर घर लाया करती थी। इन बेटियों से यह देखा न गया और उन्‍होंने धरती का सीना चीर कर कुआं खोद डाला। कुदरत ने भी बेटियों के हौसले को सलाम किया और 20 फीट की गहराई में ही पानी का उपहार दे दिया।

यह भी पढ़ें : चीन का दुस्साहस, भारतीय वायुसीमा में तीन मिनट मंडराया चीनी हेलीकॉप्टर

यह भी पढ़ें : OMG! प्‍यार जताने को यह Couple पीता है एक दूसरे का खून

बेटियों की मां के प्रति प्रेम और वेदना के साथ-साथ ही उनके हौसलों के आगे हर कोई नतमस्तक हो रहा है। छत्तीसगढ़ की संसदीय सचिव चंपादेवी पावले ने भी बेटियों की इस हौसले की तारीफ की और हरसंभव मदद देने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के कछौड़ गांव में अमरसिंह गोंड़ और उनकी पत्नी जुकमुल अपनी दो बेटियों शांति और विज्ञांति के साथ रहते हैं। यह परिवार मजदूरी कर गुजर बसर करता है।

बताया जाता है कि कसहियापारा में 15 परिवार रहते हैं। जहां उनके लिए तीन हैंडपंप है। इनमें दो खराब हैं और एक में दूषित पानी आता है जो किसी काम का नहीं है। ऐसी स्थिति में कसहियापारा के लोग पानी के लिए दो किलोमीटर दूर मुड़धोवा नाले पर निर्भर हैं।

बता दें कि जब शांति और विज्ञांति ने घर के समीप कुआं खोदने की बात कही तो मां-पिता सहित सभी ने मजाक समझ कर टाल दिया, लेकिन बेटियों को कुआं खोदते देख वे सभी सहयोग के लिए जुट गए और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई।

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending