साइंस
जनकल्याण हेतु लोकप्रिय विज्ञान आवश्यक
आगरा। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद् भारत सरकार, इण्डियन साइन्स कम्यूनिकेशन सोसाइटी लखनऊ तथा कुनाल प्रोफेशनल एजूकेशनल एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में ‘साइन्सस एण्ड टेक्नालाजी कम्यूनिकेशन थू पपेट्री’ विषय पर कुनाल कालेज तेहरा में आयोजित नौ दिवसीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर विभिन्न नातिकाओं का मंचन कर विज्ञान व तकनीकी का प्रचार-प्रसार किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मैनपुरी जनपद से पधारे समाजसेवी एवं जी.एस.एम. एजूकेशनल ट्रस्ट के फाउंडर मनोज दुवे ने विज्ञान व तकनीकी को कठिन विषय समझे जाने की बात करते हुए इन्हें सरल, रोचक व जनसामान्य की भाषा में प्रस्तुत कर इनको लोकप्रिय करने का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा निर्मित विभिन्न नातिकाओं द्वारा जनजागरण का कार्य किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आशीष तिवारी ने विज्ञान को प्रयोगशालाओं से निकाल कर समाज तक लाने पर बल दिया तथा पत्रकारों से संयमित एवं सरल वैज्ञानिक भाषा में तथ्यपरक बातों को समाज के समख प्रस्तुत कर एक सेतु का कार्यकरते हुए विज्ञान तथा तकनीकी को लोकप्रिय बनाने को कहा। कार्यशाला में प्रदेश के बारह जनपदों से कुल 94 प्रतिभागी शामिल हुए तथा विज्ञान व तकनीकी के संचार हेतु ग्यारह स्क्रिप्ट का निर्माण किया गया। स्क्रिप्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संरक्षण, अंधविश्वास से मुक्ति, रोग निवारण, विज्ञान संचार, तकनीकी संचार, सामाजिक उत्थान से सम्बन्धित मुद्दों पर स्वस्थ परिचर्चा हुई।
कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया जिनमें इण्डियन साइन्स राइटर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेट्री डा. वी0पी0 सिंह, लखनऊ वि.वि. के प्रो. ए.पी.सिंह, विज्ञान संचारक डा. विकास मिश्रा, लिटेसी हाउस लखनऊ के पुतलकला विशेषज्ञ मिठाई लाल प्रजापति, कानपुर के पथेतिपर एवं जादूगर फैज मोहम्मद, विज्ञान शिक्षक अनुराग मिश्रा शामिल रहे। देव ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स के फाउंडर हाकिम सिंह त्यागी तथा चेयरमैन एस.के. त्यागी ने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की।
कार्यशाला के दौरान ई.शिवा सूर्य तेजा भगवान शंकर, गौरव शर्मा, खुशबू शर्मा, अंजली चैधरी, श्री बल्ली, कुसुम, दुर्गेश गुप्ता, अंकित अवस्थी, शशांक सिंह, पल्लवी चाहर, राहुल त्यागी, सोनू कुमार, धर्म सिंह, अरून राजभर, चन्द्र प्रकाश का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन में डा0 विकास मिश्रा डा0 आर.के. चैहान, डा0 विश्व प्रताप सिंह, डा0 एन0एन0 सक्सेना, प्रदीप कुमार, चन्द्रशेखर, दीपेश कुमार, देवेन्द्र त्यागी, अनुराग मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुमार, रोहित कुमार, लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रीती पचैरी, अभिनव चतुर्वेदी, वी.पी. सिंह का सराहनीय योगदान रहा। संचालन डा0 नरेन्द्र नाथ सक्सेना ने किया।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील