प्रादेशिक
जनसंख्या वृद्धि दर में असंतुलन गंभीर चिंता का विषय
लखनऊ। पिछले दिनों रांची में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक से लौटे अवध प्रान्त के संघचालक प्रभुनारायण ने विश्व संवाद केन्द्र में पत्रकार वर्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार बैठक में चर्चा के पश्चात जनसंख्या वृद्धि दर में असंतुलन की चुनौती पर प्रस्ताव पारित किया गया तथा सरकार से आग्रह किया कि जनसंख्या नीति का पुनर्निधारण कर सब पर समान रूप से लागू किया जाए। संघ के स्वयंसेवक जनजागरण करके समाज में जनसंख्या वृद्धि को कम करने के लिये लोगों को प्रेरित करेंगे।
प्रभुनारायण ने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल जनसांख्यिकीय असंतुलनों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुये सरकार से आग्रह किया है कि देश की जनसंख्या नीति का पुनर्निर्धारण कर उसे सभी भारतीयों पर समान रूप से लागू किया जाये। साथ ही मण्डल ने अवैध घुसपैठ पर चिन्ता जताते सरकार से आग्रह किया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजिका का निर्माण कर इन घुसपैठियों को नागरिकता के अधिकारों से तथा भूमि खरीद के अधिकार से वंचित किया जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि आजकल संघ सेवा के क्षेत्र एवं ग्रामीण विकास पर काम कर रहा है। आगे जल प्रबंधन, जल संरक्षण व जल संवर्धन पर काम करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। यदि हम एकत्र मिलकर काम करें तो भीषण जल संकट से बचा जा सकता है। आगामी योजनाओं में संघ ने इस पर काम करने का निर्णय लिया है और सभी स्वयंसेवक इसमें लगेंगे। साथ ही संघ चाहता है कि देश में प्रदूषण की समस्या दूर हो एवं व्यसन मुक्त भारत बने।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि समाज में सबके प्रति सम्मान की भावना रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निराधार एवं गलत आरोप लग रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है। सह प्रान्त कार्यवाह नरेन्द्र ने बताया कि युवाओं को संघ से जोड़ने के लिए ‘‘ज्वाइन आरएसएस’’ नाम से संघ की वेबसाइट पर व्यवस्था बनायी गयी है। अवध प्रान्त में गत तीन वर्षों में वेबसाईट के माध्यम से संघ से जुड़ने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है। 2013 में जहां प्रतिवर्ष 1250 युवा संघ से जुड़ रहे थे, वहीं 2015 में संख्या बढ़कर 2750 प्रतिवर्ष हो गई है। आंकड़े दर्शाते हैं कि बड़ी संख्या में युवा संघ से जुड़ने की इच्छा रखते हैं। साथ ही सह प्रान्त कार्यवाह ने प्रान्त की संगठनात्मक विषयों की जानकारी देते हुये बताया कि संघ शाखाओं की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है।
IANS News
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम