Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जबरन धर्मातरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे : माणिक

Published

on

Loading

अगरतला| त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी जबरन धर्मातरण को बर्दास्त नहीं करेगी।

सरकार ने धाली जिले में एक सार्वजनिक सभा में कहा, “सरकार राज्य में किसी भी तरह के जबरन धर्मातरण को बर्दास्त नहीं करेगी। हम जबरन धर्मातरण के खिलाफ सख्त कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई करेंगे।”

सरकार ने कहा, “त्रिपुरा में हिंदू, मुसलमान, ईसाई, बौद्ध और जैन दशकों से मिलजुल कर रह रहे हैं और यहां किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। भविष्य में भी यह स्थिति बनी रहेगी।”

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो के सदस्य सरकार ने कहा कि यदि किसी ने राज्य में सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ने की कोशिश की तो सरकार उसके साथ हर तरह से निपटेगी।

उन्होंने कहा, “धर्म एक व्यक्तिगत मामला और अधिकार है। लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में निवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हिंदू बनकर रहना होगा।”

सरकार ने कहा कि यह खतरनाक है। उन्होंने कहा, “मैंने कुरान, गीता, बाइबिल और त्रिपिटक, सब पढ़ा है, कहीं भी किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है। न तो जबरन धर्मातरण के बारे में कहा गया है। आरएसएस और भाजपा जबरन धर्मातरण की कोशिश कर रहे हैं।”

सरकार ने कहा, “उत्तर प्रदेश के गांवों में लोगों का धोखे से धर्मांतरण किया जा रहा है।”

सरकार ने कहा कि जब विपक्षी दलों ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के विभिन्न हिस्सों में जबरन धर्मातरण पर बयान देने की मांग की तो मोदी चुप्पी साध गए और इस तरह से उन्होंने इस कृत्य का समर्थन किया है।

माकपा नेता ने जनता से कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के धार्मिक और आर्थिक हमले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाए।

माकपा की राज्य इकाई के यहां 25 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रस्तावित सम्मेलन से पहले सरकार पार्टी की मंडल कमेटियों के सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, खासतौर से जनजाति बहुल इलाकों में।

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) का चुनाव भी अगले वर्ष के मध्य होने वाला है।

टीटीएएडीसी चुनाव से पूर्व विभिन्न जनजातीय पार्टियां विभिन्न संवेदनशील मांगे खड़ी कर रही हैं, जिसमें स्वायत्त जिला परिषद के इलाकों को अलग कर एक नया राज्य बनाने की मांग भी शामिल है।

त्रिपुरा की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुधींद्र दासगुप्ता के अनुसार, लगभग 13 प्रतिशत जनजातियों को पिछले एक दशक के दौरान ईसाई बना दिया गया है, जो कि मूल रूप से हिंदू थे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending