मुख्य समाचार
जब गुलाम दस्तगीर को माना गया संघी
मुंबई| मुंबई के निचले इलाके वर्ली में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग जब भी अपने घर से निकलते हैं तो एक चौंकाने वाला अभिवादन ‘अस्लामुआलैकुम गुरुजी’ सुना जा सकता है। यह कोई और नहीं बल्कि संस्कृत के विद्वान पंडित गुलाम दस्तगीर हैं, जिन्होंने पिछले छह दशकों में शंकराचार्य, दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, आरएसएस नेताओं और इस्लामिक विद्वानों को समान भाव से प्रभावित किया है। इस्लाम और संस्कृत की गूढ़ जानकारी रखने वाले पंडित दस्तगीर किसी भी धर्म के मुद्दे पर बात कर सकते हैं। सोलापुर जिले के चिखाली गांव में जन्मे पंडित दस्तगीर अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी संस्कृत संस्थान से जुड़े।
दस्तगीर ने कहा, “मैं 48 ब्राह्मणों की कक्षा में अकेला मुस्लिम छात्र था। मेरे ब्राह्मण गुरुजी ने मुझमें विशेष पसंद पैदा की और मुझे प्रोत्साहित किया। मैंने धर्म ग्रंथों, वेद और अन्य किताबों को संस्कृत में पढ़ा।” 50 के दशक में वह मुंबई में बस गए और मराठा मंदिर संस्थान के मराठी माध्यम वाले वर्ली हाई स्कूल में सभी कक्षा के संस्कृत के शिक्षक नियुक्त किए गए। दो दशक बाद पेशेवर जरूरत के लिए वह संस्कृत में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने मैसूर विश्वविद्यालय पहुंचे।
आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार के दौरान पंडित दस्तगीर को अचानक निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा, “उन्हें संदेह था कि मैं मुस्लिम नाम के साथ संस्कृत के जरिए आरएसएस और जनसंघ की विचारधारा का प्रचार कर रहा हूं। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद यह बात गलत साबित हुई।” 1980 में इंदिरा गांधी के सत्ता में वापस आने पर उन्हें बुलावा भेजा गया। गांधी को यह जानकर आश्चर्य हुआ कि पंडित दस्तगीर वास्तव में सैयदवंशी और पैगंबर मोहम्मद के वंशज हैं।
पंडित दस्तगीर ने कहा, “उन्होंने मुझसे कई बार मुलाकात की और संस्कृत के प्रति मेरे लगाव और ज्ञान की सराहना की। 1982 में उन्होंने शिक्षा मंत्री से मुझे राष्ट्रीय संस्कृत प्रचारक नियुक्त करने को कहा।” दो साल बाद उन्होंने पूरे देश का भ्रमण किया और संस्कृत का प्रचार किया। उन्होंने इंदिरा की हत्या के बाद 1984 में यह पद छोड़ दिया।
उन्होंने कहा, “मैंने 1987 में संस्कृत में स्नातकोत्तर किया था, उस वक्त मैं करीब 50 साल का था, जबकि मैं सालों पहले इस भाषा में प्रवीण हो चुका था।” अपनी सेवानिवृत्ति के बाद पंडित दस्तगीर विश्व की सबसे पुरानी और समृद्ध भाषा संस्कृत के विभिन्न स्वरूपों के जरिए इस्लाम और हिंदू धर्म की समानता पर व्याख्यान देते हैं।
उन्होंने कहा, “संस्कृत सिर्फ ब्राह्मणों के लिए नहीं है। लेकिन इस विचार ने लोगों को इसे पढ़ने से रोका। मैंने संस्कृत को लेकर देश की विभिन्न जातियों और धर्मो के बीच जागरूकता फैलाई।” पंडित दस्तगीर कहते हैं कि हिंदू धर्म में धर्मातरण और जाति व्यवस्था के लिए जगह नहीं है।
उन्होंने कहा, “धर्मातरण के मौजूदा जुनून के लिए हिंदू धर्मग्रंथ में जगह नहीं है। इसको मान्यता नहीं है। आप सिर्फ किसी व्यक्ति का नाम बदल सकते हैं, जन्म से उसके धर्म की आत्मा नहीं बदल सकते।” राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के चहेते रहे दस्तगीर बिना धर्म बदले संस्कृत को पेशा बनाने में प्रोत्साहन देने का श्रेय इस संगठन को देते हैं। वह मानते हैं कि आरएसएस किसी धर्म के खिलाफ नहीं है।
उन्होंने कहा, “लेकिन अगर कोई हिंदुत्व के लिए खतरा है, तो वह उसका करारा जवाब देते हैं।” दस्तगीर की पत्नी वाहिदा एक सहयोगी पत्नी के रूप में उनका साथ देती है। उनका बेटा बदीउज्जमा संस्कृत का विद्वान है लेकिन वह एक दुकान चलाता है। बड़ी बेटी ग्यासुनिस्सा शेख सोलापुर में संस्कृत शोध केंद्र चलाती हैं जबकि दूसरी बेटी कमरुनिस्सा पाटिल को पिता के शौक से कोई लगाव नहीं है।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में