Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जब गूगल सीईओ सुंदर पिचाई फिर बन गए आईआईटियन…

Published

on

Loading

sundar-pichai-at-iit-khadagpurखडग़पुर। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को आईआईटी-खडग़पुर के छात्रों से अपनी बातचीत के दौरान कॉलेज की यादों को ताजा किया। पिचाई ने इस दौरान अपने कॉलेज जीवन की ढेर सारी बातें कीं। इसमें कक्षाएं छोडऩे से लेकर, महिला मित्र की रैगिंग और मेस आदि की बातें शामिल रहीं। पिचाई अपने खगड़पुर के परिसर में 23 सालों के बाद आए थे। उन्होंने खचाखच भीड़ भरे हाल में छात्रों को संबोधित किया।

उनकी कुछ बातचीत के अंश :

अपनी गर्लफ्रेंड अंजलि के बारे में :

“अंजलि मेरी पत्नी है और वह मेरी सहपाठी भी थी। आज जो एस.एन. हाल है वह उस समय वह अकेला गर्ल्स हॉस्टल था। मैं समझता हूं कि कुछ और बन गए होंगे। यह बहुत आसान नहीं था। यदि आपको गर्ल्स हॉस्टल में किसी से मिलना है तो आपको सामने से जाकर किसी से बुलाने के लिए कहना होता था और वह जाता था और तेज आवाज में कहता अंजलि सुंदर आपसे मिलने आया है। इस वजह से यह एक बहुत खुशनुमा अनुभव नहीं होता था।”

कक्षाएं छोडऩे के बारे में :

“बेशक अक्सर मैं सुबह की कक्षाएं छोड़ता था। मैं समझता हूं कि कॉलेज के दौरान यह मेरी दिनचर्या में था। मैं कहना चाहूंगा कि मैंने कठिन परिश्रम किया, लेकिन हमने अपने हिस्से का पूरा मजा भी लिया।”

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending