Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या

Published

on

Loading

जमीन विवाद में बेटे ने की पिता की हत्या

शाहजहांपुर | उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार थाना क्षेत्र के गेहुंआ गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में एक बेटे ने 85 वर्ष के बुजुर्ग पिता की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार भारती ने शुक्रवार को कहा, “85 साल का बुजुर्ग रामसागर मिश्र गुरुवार को खेत की तरफ घूमने गया था। जब देर तक वह वापस नहीं आया तो उसका छोटा बेटा सर्वेश उसे ढूंढ़ने गया, जहां गन्ने के खेत में उसका रक्त रंजित शव पड़ा मिला।”

एएसपी ने कहा कि मृतक के छह बेटे देवेश, रामदत्त, अरविंद, रामसनेही, प्रेमचंद्र और सर्वेश हैं। मृतक ने पांच एकड़ जमीन अपने पास रख कर बाकी जमीन सभी बेटों में बांट दी थी और वह देवेश के साथ रहने लगा था।

उन्होंने कहा, “कुछ दिन पूर्व देवेश से हुए विवाद के बाद वह छोटे बेटे सर्वेश के साथ रहने लगा था और अपने हिस्से की जमीन रामदत्त, अरविंद, रामसनेही, प्रेमचंद्र और सर्वेश की पत्नियों के नाम बेंचनामा लिख दिया था। इसी से नाराज होकर देवेश गांव के अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।”

थानाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद ने कहा कि छोटे बेटे सर्वेश की तहरीर पर देवेश के अलावा आठ लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाशी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending