Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘जम्मू के चेनानी में गायों का वध नहीं हुआ’

Published

on

Loading

जम्मू| जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले के चेनानी शहर में गुरुवार को तीन गायों के शव मिलने पर शुक्रवार को अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बताया जा रहा है कि इन गायों की मौत जहर के कारण हुई है, इनका वध नहीं किया गया।

उधमपुर के जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुलेमान चौधरी ने गुरुवार को चेनानी शहर का दौरा किया था। मुआयना करने के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि चेनानी में मृत पाई गईं गायों के शवों पर कटने के निशान नहीं हैं, जिससे साबित होता है कि इनका वध नहीं किया गया।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि पशु शल्य चिकित्सक द्वारा शवों का पोस्टमार्टम किया गया। उनके शवों पर किसी भी तरह के कटने के निशान नहीं हैं। यह जहर देने का मामला लग रहा है।

उधमपुर जिले में गुरुवार को गोजातीय वध के बारे में फैली अफवाहों को सुनकर चेनानी, उधमपुर और रेसाई शहर के लोग सड़कों पर आ गए।

प्रदर्शनकारियों ने 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बधित कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने राजमार्ग को साफ करवाया।

जम्मू शहर में गुरुवार को अफवाहों से फैलने से रोकने के लिए अधिकारियों ने मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी कुछ समय के लिए बंद कर दीं।

शहर के कई इलाकों में सुरक्षा बलों की भी तैनाती बढ़ा दी गई।

जम्मू में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “स्थिति अब सामान्य है और जम्मू शहर में अभी तक कहीं से कोई भी अशुभ घटना की सूचना नहीं मिली है।”

 

प्रादेशिक

5 करोड़ दो या फिर मंदिर जाकर माफी मांगों, सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ की रंगदारी दो या फिर मंदिर में जाकर माफी मांगों,नहीं तो जान से मार देंगे। यह धमकी गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है। धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

धमकी में कहा गया, “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर (बिश्नोई समाज के मंदिर) में जाकर माफी मांगनी होगी। या 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम उन्हें मार देंगे। हमारा गैंग अभी भी एक्टिव है।”फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सलमान खान को कई धमकी मिली है। बांद्रा से 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में पकड़ा गया था। वर्ली पुलिस ने एक गुमनाम धमकी मिलने के बाद मामला दर्ज किया था। इसमें एक्टर की जान को खतरे में डालने की चेतावनी के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।

Continue Reading

Trending