अन्तर्राष्ट्रीय
जर्मनी ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर सुरक्षा कड़ी की
बर्लिन | जर्मनी के सुरक्षा बल बर्लिन के क्रिसमस बाजार में एक ट्रक द्वारा भीड़ को रौंदे जाने की घटना के बाद नववर्ष के लिए चौकस हो गए हैं। इस आतंकवादी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी।
फ्रांस 24 न्यूज के मुताबिक, किसी वाहन से हमले की आशंका के मद्देनजर पारंपरिक ब्रैंडेनबर्ग गेट पर कंक्रीट के ब्लॉक लगाए गए हैं, जहां नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट होते हैं।
कोलोन में भी ऐसे ही अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है, जहां 2015 में नववर्ष की पूर्वसंध्या के मौके पर यौन उत्पीड़न के सैकड़ों मामले सामने आए थे।
जर्मनी में नववर्ष के मौके पर आतिशबाजी का लुत्फ उठाते नागरिकों की निगरानी के लिए पहली बार कैमरे लगाए गए हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूनिख से बर्लिन तक पार्टियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
एक साल पहले नववर्ष की पूर्व संध्या पर घूमते-फिरते पुरुषों के समूहों ने उत्तर पश्चिमी जर्मनी के कोलोन और अन्य शहरों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया था।
इसके अलावा 19 दिसंबर को बर्लिन के क्रिसमस बाजार में एक ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।
इन अपराधिक घटनाओं को देखते हुए जर्मनी ने नववर्ष के उत्सव के लिए पहले ही समुचित सुरक्षा व्यवस्था की है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं