मुख्य समाचार
जहरीली हवा पर हरकत में आई यूपी सरकार
लखनऊ। दिल्ली की तरह राजधानी लखनऊ की फिजा में छाई जहरीली हवा (स्माग) को लेकर प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस बारे में निर्देश देने के बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए नियमित रूप से प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों पर प्रभावी कार्रवाई प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाए। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कड़ी की जाए।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि शहरों के किसी भी स्थान पर एकत्रित कूड़ा जलाया न जाए। उन्होंने आम नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात को निरंतर गति देने के निर्देश दिए, जिससे ट्रैफिक जाम से वायु प्रदूषण न हो।
उन्होंने आगामी दो दिन के लिए स्टोन क्रेशर आदि सहित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अर्थवर्क कार्य रोकने का भी निर्देश दिया। भटनागर ने कहा कि तत्काल स्थिति से उबरने के लिए सडक़ों की सफाई कराते हुए यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि सडक़ों से धूल न उठने देने के लिए आवश्यकतानुसार पानी का छिडक़ाव भी कराया जाए, ताकि वायु प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि नगरीय कूड़े को कतई न जलाया जाए तथा आवश्यकतानुसार जल छिडक़ाव सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्य सचिव ने पॉलीथीन के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी की जाए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह सुनिश्चित कराया जाए कि किसानों द्वारा अपने खेतों में कृषि अपशिष्ट को न जलाया जाए।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने अवगत कराया कि वाहनों से उत्पन्न वायु प्रदूषण की चेकिंग एवं रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में सचल जांच वैन की व्यवस्था की गई है। बैठक में उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी एस.आर. सचान ने बताया कि प्रदेश में वायु प्रदूषण का प्रभाव दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की अपेक्षा बहुत कम है। वायु की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त करने के लिए लखनऊ शहर के सात स्थानों पर मैनुअल स्टेशन एवं एक स्थान पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे स्वचालित वायु प्रदूषण अनुश्रवण केंद्र के अलावा अन्य शहरों में भी वायु प्रदूषण अनुश्रवण उपकरण लगाए गए हैं, जिनके द्वारा नियमित वायु की गुणवत्ता का अनुश्रवण किया जाता है।
मुख्य सचिव द्वारा उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जनहित में सुरक्षा संबंधित व वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एडवाइजरी तत्काल जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला, सचिव अवस्थापना एवं सचिव औद्योगिक विकास अलकनंदा दयाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज