Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

जानें कैसा है ये रियलिटी शो, रेप हो या मर्डर मेकर्स का नहीं होगा कोई लेना-देना

Published

on

Loading

आज तक आप ने बहुत से रियलिटी शोज देखें होगें। बिग बॉस से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक एक ओर जहां बिग बॉस में अप कंटेस्टेंट के बीच चल रही आपसी लड़ाई हाथापाई का मजा लेते होंगे तो वहीँ कौन बनेगा करोड़पति से आपको बहुत सी नई और ज्ञानवर्धक बातें जानने का मौका मिलता है।

लेकिन क्या कभी आप ने ऐसे रियलिटी शो के बारे में सुना है या देखा है जहां आप का मर्डर हो या फिर रेप शो मेकर्स का इससे कोई लेना देना नहीं होता।

अगर नहीं! तो आइये हम बताते है आपको एक ऐसे शो के बारे में। जहां आपका रेप हो या फिर मर्डर इससे किसी का कोई वास्ता नहीं होगा।

दरअसल, शो का नाम है गेम. 2: विंटर। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये रशियन शो है जो इसी साल जुलाई में शुरू हुआ था। शो में 120 कंटेस्टेंट वोटिंग के जरिए फाइनल हुए थे। इनमें से 30 कंटेस्टेंट को शो में हिस्सा लेने के लिए फाइनल किया गया। शो के कंटेस्टेंट में साउथ कोरिया के एक्स मिलिट्री मैन से लेकर स्वीडन के स्टूडेंट जैसे लोग शामिल हुए। इसकी शूटिंग साइबेरिया के जंगल की कड़कती ठंड में हो रही है।

इतना ही नहीं, बल्कि इस शो के मुताबिक़ शो का कोई भी कंटेस्टेंट अपनी रिस्क पर किसी का मर्डर तक कर सकता है।

हॉलीवुड फिल्म हंगर गेम्स की तर्ज पर रखे गए इस शो के लिए सभी कंटेस्टेंट से एक डॉक्यूमेंट साइन कराया गया है। इसके मुताबिक चोट से लेकर मौत और रेप जैसी घटनाओं के लिए कंटेस्टेंट स्वयं जिम्मेदार होंगे। मेकर्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि शो के दौरान किसी का मर्डर हो या रेप, इससे मेकर्स का कोई लेना देना नहीं होगा। कंटेस्टेंट शो के दौरान अपने साथ हुई घटना के लिए खुद ही जिम्मेवार हैं।

बता दें कि हंगर गेम्स पर बेस्ड रूसी शो गेम 2: विंटर में पार्टीसिपेंट्स को कड़कड़ाती ठंड में एक घने जंगल में 9 महीने बीताने है। इन कंटेस्टेंट को फिल्माने के लिए करीब 2000 कैमरे और कुछ पोर्टेबल कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया है। इन कंटेस्टेंट में जो आखिरी सर्वाइवर होगा वो ही इस शो का ‘विनर’ कहलाएगा।

इसके अलावा शो के दौरान हर कंटेस्टेंट के पास सैटलाइट से जुड़ा एक पैनिक बटन मौजूद है, जिसे शो से बाहर जाने के लिए वो कभी भी दबा सकते हैं ।

इसके अलावा शो के दौरान हर कंटेस्टेंट के पास सैटलाइट से जुड़ा एक पैनिक बटन मौजूद है, जिसे शो से बाहर जाने के लिए वो कभी भी दबा सकते हैं। ये शो 1 अप्रैल, 2018 तक चलेगा यानी कंटेस्टेंट को अगले साल 1 अप्रैल तक जंगल में जिंदा रहने के लिए हर मुमकिन कोशि‍श करनी पड़ेगी।

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending