Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में भूकंप, 39 घायल

Published

on

Loading

टोक्यो| जापान में शनिवार रात आए भूकंप में कम से कम 39 लोग घायल हुए हैं। मीडिया ने रविवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जापान के नागानो शहर और हकुबा गांव में शनिवार रात आए भूकंप में कम से कम 10 घर तबाह हो गए। स्थानीय समय के अनुसार शनिवार रात 10.08 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद 80 से ज्यादा लोगों को शिविरों में रात गुजारनी पड़ी।

जापान मेटियोरोलोजिकल एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता शुरुआत में रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई थी, जबकि बाद में 6.7 मापी गई। जापान के नीगाटा प्रशासकीय प्रांत स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र के संचालक के मुताबिक संयंत्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हकुबा गांव में यद्यपि जल एवं बिजली आपूत्र्ति प्रभावित हुई है।

स्थानीय अधिकारी नागानो में हुए नुकसान और हताहत हुए लोगों की सही संख्या का पता लगा रहे हैं, जहां 1998 में विंटर ओलंपिक्स का आयोजन किया गया था। मौसम विज्ञान एजेंसी ने आने वाले सप्ताह में भूकंप के और तेज झटके महसूस किए जाने को लेकर चेतावनी जारी की है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending