Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जियो को पछाड़ने उतरी एक कंपनी, महज 17 रुपये में देगी प्रतिमाह डेटा

Published

on

रिलायंस जियो, मोबाइल, मोबाइल सर्विज प्रोवाइडर, एयरटेल

Loading

रिलायंस जियो ने 1 अप्रैल 2017 के बाद से सेवाओं के लिए यूजर्स से पैसे लेना क्‍या शुरू किया तब से ही मोबाइल सर्विज प्रोवाइडर कंपनियां नए-नए प्लान के साथ जियो को टक्‍कर देने बाजार में उतर आई हैं। रिलायंस जियो को होम ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में एयरटेल, टक्कर दे रहा है।

रिलायंस जियो, मोबाइल, मोबाइल सर्विज प्रोवाइडर, एयरटेल

मोबाइल इंटरनेट के बाजार में रिलायंस जियो ने डेटा को लेकर जो जंग छेड़ दी है, उसे आगे बढ़ाते हुए एक और कंपनी यूजर्स को महज 17 रू. प्रतिमाह की दर पर डेटा देने की तैयारी में है। कनाडा की मोबाइल हैंडसेट मेकर कंपनी डेटाविंड 200 रू. में सालभर के लिए इंटरनेट डेटा प्लान देने की योजना बना रही है। इसका मतलब है कि कंपनी मात्र 17 रू. में एक महीने के लिए इंटरनेट देगी।

कंपनी ने अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रू. के निवेश की योजना बनाई है,  जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले के 6 महीने में निवेश करेगी। कंपनी डेटाविंड ने देश में नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर बनने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह कंपनी सस्ते स्मार्ट फोन और टेबलेट के लिए पहचानी जाती है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘एक महीने के भीतर हमें लाइसेंस मिलने की उम्मीद हैं। डेटाविंड शुरुआत में पहले छह महीने में 100 करोड़ रूपए निवेश करेगी। कंपनी का ज्यादा ध्यान डेटा सर्विस पर रहेगा।’ हालांकि यह कंपनी अपनी सेवा भारत में किसी मौजूदा टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप के साथ ही दे सकेगी।

तुली ने कहा कि ‘जियो का 300 रुपये का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है, जो हर माह 1000-1500 रुपये मोबाइल को चार्ज करने के लिए खर्च करते हैं। ऐसे यूजर की संख्या केवल 30 करोड़ है। बाकी जनता हर माह मोबाइल पर 90 रुपये ही खर्च करती है और यह एक तरह से उनके लिए सस्ता
नहीं है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending