Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

जियो ने भारत में एआर पावर्ड ‘पोकेमोन गो’ लांच किया

Published

on

जियो, सॉफ्टवेयर, रिलायंस डिजिटल स्टोर, 4जी/एलटीई, रिलायंस जियो, 'पोकेमोन गो'

Loading

जियो, सॉफ्टवेयर, रिलायंस डिजिटल स्टोर, 4जी/एलटीई, रिलायंस जियो, 'पोकेमोन गो'

                                      Jio

मुंबई | भारत के करोड़ों गेम लवर्स के इंतजार को खत्म करते हुए रिलायंस जियो इंफोकॉम लि. (जियो) ने सुप्रसिद्ध आभासी वास्तविकता (वीआर) गेम पोकेमोन गो को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। जियो ने इस गेम को गेमिग एप की डेवलपर और अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी नियानटिक के साथ मिलकर लांच किया है।

जियो के उपभोक्ता 14 दिसंबर से ‘पोकेमोन गो’ गेम को अन्य एप और गेम्स की भांति ही बिना किसी डेटा शुल्क के मुफ्त खेल सकते हैं। इस भागीदारी के साथ ही रिलायंस डिजिटल स्टोर और चुनिंदा पार्टनर ‘पोकेमोन गो’ गेम के अंदर ‘पोकस्टॉप्स’ और ‘जिम्स’ के रूप में दिखाई देंगे।

नियांटिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक जॉन हांके ने एक बयान में कहा, “भारत में पोकेमैन फैन्स द्वारा अपने आसपास पोकेमैन को ढूंढना रोमांचक होगा और जियो के डिसरपटिव हाई स्पीड 4जी/एलटीई नेटवर्क के साथ इस गेम का अनुभव शानदार होगा।”

रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमेन ने कहा, “नियांटिक के साथ हमारी भागीदारी से हमारे ग्राहकों की ना सिर्फ पोकेमोन गो तक पहुंच होगी, बल्कि वे जियो के मोबाइल ब्रॉडबैंड नेटवर्क पर विभिन्न सामग्रियों का भी आनंद उठा सकेंगे।”

जियो के सोशल मैसेजिंग एप जियो चैट पर पोकेमोन के खिलाड़ी एक्सक्लूसिव ‘पोकेमोन गो’ चैनल को प्राप्त कर सकते हैं जो खिलाड़ियों के लिए रोजाना टिप्स, प्रतियोगिता, क्लू और विशेष इवेंट्स आदि का आयोजन करता है।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending